जितनी तेजी से टेक्नोलॉजी बढ़ रही है और लोगों के काम आसान हो रहे हैं, उतनी ही तेजी से धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में तमाम यूजर्स को नकली Apple iPhone मिलने की बात सामने आई है, जिससे लोगों की नींद उड़ गई है। Offline के साथ ही Online खरीदने के दौरान भी ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी हो रही है।

तमाम यूजर्स सालों तक यूज करने के बाद भी नहीं पता कर पाते कि वह नकली iPhone यूज कर रहे हैं या असली। हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आप मिनटों में अपने फोन की असलियत पता लगा सकते हैं।

Apple iPhone: Siri है सबसे बेहतरीन जरिया

Siri

अगर आप Apple iPhone के असली या नकली होने को लेकर कन्फ्यूज हैं तो सबसे पहले Siri Feature को चेक करें क्योंकि अगर iPhone नकली है तो उसमें यह फीचर सही से काम नहीं करता या फिर इसका रिस्पॉन्स काफी खराब होता है। असली फोन में यह जबरदस्त तरीके से काम करती है, जिससे आप कई काम बिना फोन टच किए करवा सकते हैं।

कम्प्यूटर से कनेक्ट करके भी कर सकते हैं चेक

Apple iPhone असली या नकली, इसे चेक करके लिए आप इसे कम्प्यूटर से कनेक्ट करके भी चेक कर सकते हैं। आप अपने फोन को iTunes/Finder से कनेक्ट करके देखें। अगर आपका डिवाइस iTunes या Finder में डिटेक्ट नहीं हो रहा है तो आपका फोन नकली हो सकता है। अगर आईफोन असली है तो यह मिनटों में ही सिंक हो जाता है।

Serial Number के जरिए कर सकते हैं चेक

असली-नकली Apple iPhone को चेक करने के लिए आप एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उसका Serial Number डालकर भी इसे चेक कर सकते हैं। आप फोन के सेटिंग, फिर जनरल और फिर अबाउट में जाकर फोन के सीरियल नंबर को चेक कर सकते हैं। इसके बाद आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर लें। अगर यह इनवैलिड बताता है तो समझ जाइए कि कुछ गड़बड़ है।

ये दो App झट से बताएंगे सच

अगर आप असली Apple iPhone यूज कर रहे हैं तो उसमें कम्पास, गाइरोस्कोप या ट्रूडेप्थ जैसे कैमरा फीचर्स बेहद शानदार तरीके से काम करते हैं, जबकि नकली फोन में यह सही तरीके से काम करता है। अगर यह ऐप आपके फोन में नहीं है तो इसे ऐप स्टोर के जरिए डाउनलोड करके भी असलियत चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-15 अप्रैल को आने वाला है Motorola का ये दमदार फोन, 22 हजार तक हो सकती है कीमत