अधिकतर लोगों को यही जानकारी है कि PAN Card की जरूरत सिर्फ नौकरी लगने पर ही होती है लेकिन अब यह काफी जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। बड़ों के साथ ही अब बच्चों का पैन कार्ड भी बनता है।

हालांकि, इसे Minor PAN Card कहा जाता है, जिसे 18 साल से कम उम्र के बच्चों व किशोरों के लिए जारी किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चे का पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो काफी आसानी से इसे घर बैठे बनवा सकते हैं। हम आपको बताने वाले हैं कि इसका यूज कहां किया जाता है और इसे बनवाने के लिए क्या प्रोसेस अपनाना पड़ता है।

यहां कर सकते हैं Use

अगर आप सोच रहे हैं कि Minor PAN Card का यूज क्या है तो इसका उपयोग करके आप अपने बच्चों का बैंक अकाउंट खुलवाने में कर सकते हैं, आर्थिक लेनदेन में यूज कर सकते हैं या फिर उनके नाम कोई निवेश करने के लिए भी इसका प्रयोग किया जा सकता है। खास बात यह है कि 18 साल की उम्र पूरी करने के बाद Minor PAN Card को अपग्रेड कर दिया जाता है और यह नॉर्मल पैन कार्ड की तरह काम करने लगाता है।

बनवाने के लिए ऐसे करें Apply

अगर आप Minor PAN Card बनवाना चाह रहे हैं तो आपको फोन या लैपटॉप के जरिए Google पर जाकर NSDL वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद सिलेक्ट एप्लीकेशन कैटेगरी में जाकर इंडिविजुअल का ऑप्शन चूज करिए। इसके बाद बच्चे की पूरी डिटेल, जैसे- डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, पूरा नाम और ईमेल आईडी डालनी होगी।

इसके बाद कैप्चा कोड डालकर डिटेल को सबमिट कर दें। इसके बाद ‘कंटीन्यू विथ पैन एप्लीकेशन फॉर्म’ पर क्लिक कर दें। इसके बाद Aadhaar Details को लिंक कर दें और फिर पैरेंट्स की डिटेल और इनकम की जानकारी फिल करनी होगी। इसके साथ ही जो डॉक्यूमेंट्स मांगे जाते हैं, उन्हें सबमिट करना होगा।

इतने दिन में आ जाएगा Minor PAN Card

सारी प्रोसेस फॉलो करने के बाद आपको कुछ जरूरी फीस का भुगतान करना होगा। इसके बाद 15 दिनों के भीतर आपके एड्रेस पर Minor PAN Card को डिलीवर कर दिया जाएगा। पैन कार्ड तैयार होने के बाद इसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। हालांकि, यह आप ध्यान रखें कि पैन कार्ड खुद ही अप्लाई करें, क्योंकि यह बच्चा खुद पैन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकता है।

यह भी पढ़ेंः-IDC Report आई सामने, गिरता जा रहा भारत का स्मार्टफोन बाजार