Starlink Satellite Internet : Elon Musk के स्वामित्व वाली Starlink ने दिग्गज टेलीकॉम कंपनीज Jio और Airtel के जरिए भारत में एंट्री की तैयारी कर ली है और कुछ दिनों में यह भारत में आधिकारिक रूप से Launch होने वाली है। भारत से पहले Starlink Satellite Internet को दुनिया के 36 देशों में प्रोवाइड करा रहा है।
Starlink की भारत में एंट्री की खबरों के बीच लोगों के मन में सवाल है कि Starlink कैसे काम करता है, इसके फायदे क्या हैं और क्या भारत में इसकी एंट्री से Internet Data सस्ता होगा। इस आर्टिकल में हम आपकी सभी शंकाओं का समाधान करने वाले हैं और इसके बारे में पूरी डिटेल बताने वाले हैं।
जानिए क्या है Starlink Satellite Internet
Starlink एक सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस टेक्नोलॉजी है। यह यूजर्स को Fiber Optic की जगह सीधे Satellite के जरिए हाईस्पीड इंटरनेक्ट कनेक्टिविटी मुहैया कराता है। चूंकि, Starlink टेक्नोलॉजी पूरी तरह वायरलेस है इसलिए इसका इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अपने घर पर किसी भी तरह के तार या Fiber Optics को स्टैबलिश करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
Starlink Satellite Internet : कैसे काम करता है
Starlink को यूज करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को अपने घर की छत पर एक छोटी सी Dish लगानी होती है। डिश लगने के बाद यह Satellite के जरिए यूजर्स को इंटरनेट मुहैया करानी शुरू कर देती है। दरअसल, इंटरनेक्ट कनेक्टिविटी को स्टैबलिश करने के लिए स्पेसएक्स रॉकेट्स के माध्यम से सैकड़ों Starlink Satellites लो अर्थ ऑर्बिट में लॉन्च किए जाते हैं।
पृथ्वी पर मौजूद इसके ग्राउंड स्टेशन Starlink के होम राउटर से जुड़े होते हैं। इसे Starlink मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए कॉन्फिगर किया जाता है। जब कोई यूजर इंटरनेट ऐप Open करता है तो डिश सैटेलाइट को डेटा अनुरोध सेंड करता है। इसके बाद डिश के जरिए यूजर्स High Speed Internet Connectivity को एक्सेस कर पाते हैं।
Starlink Satellite Internet : फायदे
सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट Starlink के फायदों की बात करें तो इसके जरिए दूर-दराज के इलाकों में बेहद आसानी से Internet पहुंचाया जा सकता है। इसमें मात्र कुछ सेकंड के भीतर ही बिना किसी ताम-झाम के हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी हासिल की जा सकती है। इसमें किसी भी प्रकार के Cable की जरूरत नहीं होती।
क्या सस्ता होगा इंटरनेट
Starlink की Jio और Airtel के जरिए इंटरनेट डेटा सस्ता होगा, इसको लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है क्योंकि अभी तक Starlink ने अपनी सेवाओं को लेकर किसी भी चार्ज का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, अमेरिका में Starlink का रेजिडेंशियल प्लान $110 (लगभग 9,500 रूपए प्रति महीने), हार्डवेयर के लिए $599 (लगभग 52,000 रूपए का एक बार में शुल्क) देना होता है। इसके जरिए आपको 100 mbps की डाउनलोड स्पीड मिलती है।