Personal Loan: हर किसी का चार पहिया वाहन का सपना होता है ऐसे में सबके मन में एक ड्रीम Car चल रही होती है जो उनके पसंद और सपनों की रानी होती है Car खरीदने में बड़ी रकम खर्च होती है ऐसे में कोई भी निर्णय बेहद सोच समझ कर लिया जाता है.
Personal Loan से ऐसे खरीद सकते हैं कारः
अगर आप लोन लेकर कर खरीदना चाहते हैं तो बैंक से कार लोन ले सकते हैं इस लोन को कार के कीमत के अनुसार ही तय किया जाता है अगर आप चाहे तो Personal Loan लेकर भी कार खरीद सकते हैं
Personal Loan से भी खरीद सकते हैं कार
बता दें कि पर्सनल लोन के तहत आपको आपके खाते में एक मुफ्त रकम दे दी जाती है जिसका इस्तेमाल आप अपने किसी भी कार्य को करने के लिए कर सकते हैं इससे इससे आप कर भी खरीद सकते हैं कहा जाता है की Personal Loan लोन चार पहिया वाहनों पर सिक्योर्ड नहीं होता है.
लेकिन ध्यान रखने योग्य बात है की पर्सनल लोन पर बैंक ज्यादा ब्याज दर लगता है इस समय पर्सनल लोन पर न्यूनतम ब्याज दर 10.0 फिरती है जबकि अगर आप कर लोन लेते हैं तो आपको मैच 9.20 फिरती पर ही लोन मिल जाएगा जो की सीधा-सीधा एक प्रतिशत कम है
पर्सनल लोन लेकर खरीदे कार
पर्सनल लोन लेते समय आपको कुछ भी गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है हालांकि आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए इस लोन का उपयोग आप कार से संबंधित अन्य खर्चो जैसे रजिस्ट्रेशन इंश्योरेंस या किसी अन्य खर्च पर भी किया जा सकता है.
कार लोन की तुलना में पर्सनल लोन लेने पर आपका पेपर वर्क भी बेहद कम होता है और इसमें जल्द ही अप्रूवल भी मिल जाता है पर्सनल लोन पर ईएमआई और ब्याज दर की गणना करना आसान होता है क्योंकि इसमें ब्याज दरें निश्चित होती है अगर आप कार की कीमत पर्सनल लोन लेते हैं तो कार की पूरी कीमत को लोन से ही अदा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Post Office में जमा करें 3000 रूपये, 5 साल में इतना मिलेगा रिटर्न!