Hotel Safety: आज के समय मे होटल में रुकना एक बहुत आम बात हो गई है, क्योंकि अब लोग शादी, पार्टी या फिर घूमने के दौरान आसानी से होटल रूम बुक करते हैं लेकिन कई बार लोग यह नहीं समझ पाते हैं कि जिस होटल रूम (Hotel Safety) को उन्होंने बुक किया है, वह उनके लिए सुरक्षित है या नहीं.
आज के समय में अगर आप होटल रूम बुक कर रहे हैं तो सबसे जरूरी चीज है कि आप उसका फीडबैक जरूर चेक करें या फिर उसकी साफ सफाई कैसी है, वहां का माहौल कैसा है.
इससे पता चल जाएगा कि वह होटल आपको किस तरह की सुविधा और सुरक्षा प्रदान कर रहा है पर इस वक्त देखा जाए तो होटल में हिडन कैमरा (Hidden Camera) काफी पाए जा रहे हैं पर कई लोगों को यह समझ नहीं आता है कि आखिर वह इसकी पहचान कैसे करेंगे.
Hotel Safety: इस तरह करें हिडन कैमरा की पहचान
Hotel Safety में आज के समय में स्मार्टफोन आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं, जिसमें कई कैमरा और सेंसर ऑप्शन मौजूद होते हैं. आपको इसके लिए अपना फ्रंट कैमरा ओपन करना होगा और किसी भी ब्लिंक वाली लाइट को पहचानना होगा. अगर आपको ऐसी कोई लाइट दिखती है तो वह हिडन कैमरा हो सकता है. कमरे में अंधेरा करके या रात को ब्लिंक करती हुई रेड लाइट या लेंस की रिफ्लेक्टिव लाइट को आसानी से ढूंढ सकते हैं.
इन जगहों पर छुपे रह सकते हैं कैमरे
अब सोचने वाली बात है कि अगर आपके पास डिवाइस मौजूद भी है तो यह कैसे पता करें कि कैमरा कहां-कहां है तो आप पंखों में बीचों-बीच, कमरे के दरवाजे पर या फिर डोर हैंडल या हैंगर के पास देख सकते हैं. इन जगहों पर खासकर कैमरा छुपा होता है.
इसके अलावा फायर अलार्म और स्मोक डिटेकटर आज के समय में कैमरा को छुपाने की सबसे आम जगह है, इसलिए होटल (Hotel Safety) में जाने के दौरान इन जगहों को सबसे पहले चेक करना चाहिए. हिडन कैमरा को डिटेक्ट करने के लिए उपावर सोर्स की जरूरत पड़ती है इसलिए इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेज को चेक करें और ब्लिंक करती हुई लाइट अगर आपको नजर आती है तो समझ ले कि वह कैमरा है.
ALSO READ:अब नए अवतार में लांच हुई WAGONR, बस इतने कम कीमत में धांसू फीचर के साथ मार्केट में मचा रही धमाल