बाजार में पैसे कमाने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते रहते हैं और कुछ लोगों के तरीके तो हैरान करने वाले होते हैं। एक महिला ने कुछ ऐसा ही तरीका अपनाया है, जो कि अपने Bed को किराए पर देकर हर महीने हजारों रूपए कमा रही है। इस बिजनेस को Hot Bedding कहा जाता है और इसके जरिए अजनबियों को अपने बेड पर सुलाकर उनसे मोटी रकम वसूली जाती है। आइए आपको बताते हैं कि Hot Bedding क्या होती है और कैसे इससे लोग पैसे कमा सकते हैं।

Hot Bedding से 54,000 रूपए महीना कमा रही महिला

रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड की रहने वाली 38 साल की मोनिक जेरमाया Hot Bedding के जरिए हर महीने करीब 54,000 रूपए कमा रही हैं। बिजनेस वुमेन के तौर पर फेमस मोनिक जेरमाया अपने बिस्तर के एक हिस्से को अजनबियों को किराए पर देती हैं और उनसे किराया वसूलती हैं।

जानिए क्या है ये बिजनेस

Hot Bedding में बिना किसी रोमांटिक या फिजिकल रिलेनशिप के दो लोग एक ही बिस्तर पर सोते हैं। इसमें एक-दूसरे की मौजूदगी में रात गुजारना है ताकि दोनों को थोड़ी कंपैनियनशिप मिल सके और जरूरत के अनुसार उन्हें पैसे भी मिल सके। हालांकि, मोनिका कहती हैं कि यह बिजनेस तभी कारगर है, जब दोनों व्यक्ति एक-दूसरे की Personal Space की इज्जत करें और नियमों का पालन करें।

कोरोनाकाल में आया आइडिया

कोरोनाकाल के दौरान जब महामारी फैली थी और लॉकडाउन लगा हुआ था, तब मोनिक की जिंदगी भी परेशानियों से गुजरने लगी। उनका व्यापार ठप हो गया और उन्हें अकेलापन भी महसूस हो रहा है। इसी समय उन्होंने लीक से हटकर ये बिजनेस करने की बात सोची। कहा कि मैंने सबसे पहले इस बिजनेस की शुरूआत अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ की। बताया कि मैंने अचानक उसे कॉल किया और कहा कि क्या कोविड में तुम मेरे साथ रहना चाहोगे।

उसने हां कहा और यहीं से मेरे बिजनेस की शुरूआत हो गई। मोनिक कहती हैं कि यह उन लोगों के लिए ज्यादा मुफीद है, जो कि शारीरिक रिश्तों से ज्यादा मानसिक जुड़ाव को अधिक महत्व देते हैं। बताया कि उनका कमरा Five Star Hotel की तरह लग्जरी सुविधाओं से लैस है और काफी आरामदायक हैं। इसमें इतनी व्यवस्था है कि दोनों लोगों को पर्याप्त स्पेस मिल सके।

यह भी पढ़ेंः-इन Traffic Rules को तोड़ने पर दिन में कई बार कट सकता है चालान, जान लें नहीं तो भरते रहेंगे चालान