Honor X9c : Honor इंडिया ने घोषणा की है कि उसका बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Honor का X9c 5G, 7 जुलाई, 2025 को भारतीय बाजार में दस्तक देगा। ग्राहक इस शक्तिशाली डिवाइस को 12 जुलाई से विशेष रूप से Amazon पर खरीद पाएंगे।
Honor X9c : अनूठी टूटने-फूटने से रक्षा करने वाली तकनीक
यह फोन 10,000 से अधिक ड्रॉप टेस्ट और सैन्य-ग्रेड (MIL-STD-810H) सर्टिफिकेशन के साथ विकसित किया गया है। यह फोन SGS प्रमाणित है और IP65 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह धूल, पानी और ऊंचाई से गिरने पर भी सुरक्षित रहता है। इसका "Ultra-Bounce Shield" टेक्नोलॉजी वाला डिस्प्ले किसी भी प्रकार के झटके को आसानी से झेल सकता है।
Honor X9c : ग्लोबली अवॉर्ड-विनिंग 1.5K AMOLED स्क्रीन
इस फोन में 6.78 इंच का कर्व्ड 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000Hz तक की PWM डिमिंग के साथ आता है। इसे TÜV Rheinland द्वारा फ्लिकर-फ्री और लो ब्लू लाइट प्रमाणित किया गया है, जिससे आंखों पर दबाव कम होता है।
108MP AI-इन्फ्यूज्ड कैमरा सिस्टम
Honor ने इस बार एक 3x लॉसलेस जूम और OIS वाला 108MP कैमरा दिया है, जिसमें AI-पावर्ड नाइट मोड शामिल है। साथ ही, इसमें AI Erase 3.0 टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जो किसी भी फोटो में अनचाहे ऑब्जेक्ट्स को सेकंडों में हटा देती है।
यह भी पढ़ेंः- Big Change in UPI Payment : अब दिखेगा सिर्फ Beneficiary का असली नाम, धोखाधड़ी पर लगेगा अंकुश