Honor Pad X7: कम बजट में अच्छा टैबलेट ढूंढना अब मुश्किल नहीं रहा। Honor ने सऊदी अरब में अपना नया टैबलेट Honor Pad X7 लॉन्च कर दिया है, जो कीमत में एंट्री-लेवल है लेकिन फीचर्स किसी मिड-रेंज डिवाइस जैसे मिलते हैं। इस टैबलेट में स्नैपड्रैगन चिपसेट से लेकर 90Hz डिस्प्ले, फेस अनलॉक और 7,000mAh से ज्यादा की बैटरी दी गई है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि इतने फीचर्स के बाद भी इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 8 हजार रुपये के करीब रखी गई है।
डिजाइन और डिस्प्ले में है क्लास का टच
Honor Pad X7 में 8.7 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz का स्मूथ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन की ब्राइटनेस 625 निट्स तक जाती है, जिससे इसे तेज रोशनी में भी आसानी से देखा जा सकता है। साथ ही कंपनी ने इसमें TUV Rheinland का लो ब्लू लाइट और फ्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन भी दिया है। टैबलेट को ग्रे कलर में पेश किया गया है और इसका वजन सिर्फ 365 ग्राम है, जो इसे पोर्टेबल बनाता है।
दमदार परफॉर्मेंस और बड़ी स्टोरेज
इसमें 6nm बेस्ड Snapdragon 680 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए बेहतर परफॉर्मेंस देता है। साथ में Adreno 610 GPU, 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोSD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें-लॉन्च होने वाला है Vivo T4R 5G Smartphone, 50 मेगापिक्सल का मिलेगा प्राइमरी कैमरा
Honor Pad X7: कैमरा और बैटरी में भी है दम
पीछे की तरफ टैबलेट में 8MP का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। बैटरी की बात करें तो इसमें 7,020mAh की बैटरी मिलती है जो 10W वायर्ड चार्जिंग के साथ आती है। इतना ही नहीं, ये टैबलेट रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है और कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने पर 56 दिन तक स्टैंडबाय रखा जा सकता है।
कीमत और उपलब्धता की जानकारी
Honor Pad X7 को फिलहाल सऊदी अरब में ग्रे कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका 4GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल SAR 349 (लगभग 8,000 रुपए) की कीमत पर उपलब्ध है। हालांकि ये एक लिमिटेड टाइम ऑफर है। ऑफर खत्म होने के बाद इसकी कीमत SAR 449 (करीब 10,300 रुपए) हो जाएगी। अभी इसे भारत में लॉन्च करने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।