Honor कंपनी जल्द ही स्मार्टफोन मार्केट में धमाका करने वाली है। कंपनी Honor 400 सीरीज को चीनी मार्केट में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। कहा जा रहा है कि अगले महीने कंपनी बाजार में मैजिक वी फ्लिप और मैजिक वी5 फोल्डेबल फोन को लॉन्च करेगी। हाल ही में यह चीन के सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म के डेटा बेस में नजर आया है, जिससे कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च कर सकती है।

Honor Magic V5 Foldable Phone: यहां आया नजर

Honor Magic V5 Foldable Phone को मॉडल नंबर MBH-AN10 के साथ चीन में एमआईआईटी और 3C सर्टिफिकेशन मिला है। सर्टिफिकेशन में सामने आई डिटेल्स पर नजर डालें तो तो इसमें 2,070 एमएएच और 3,880 एमएएच की ड्यूल बैटरी मिल सकती है, जो कि करीब 5,950 एमएएच की कुल रेटेड कैपिसिटी प्रदान करेगी। इस तरह अगर देखा जाए तो ऑनर मैजिक वी5 फोल्डेबल फोन में 6,100 एमएएच की बैटरी मिल सकती है।


अगर ऐसा होता है तो यह अब तक के किसी भी फोल्डेबल स्मार्टफोन में दी गई सबसे बड़ी बैटरी हो सकती है। कहा जा रहा है कि इस फोन में ग्राहकों को 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है। इसके अलावा वीवो एक्स फोल्ड 5 में 6,000 एमएएच की बैटरी के साथ मार्केट में आ सकता है। चीनी एमआईआईटी सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि यह फोन बीइडू-3 शॉर्ट मैसेजिंग को भी सपोर्ट करने में सक्षम होगा।

ये हो सकती हैं Specifications

Honor Magic V5 Foldable Phone के अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो कंपनी इसमें 6.45 इंच का एलटीपीओ ओलेड कवर डिस्प्ले दे सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज हो सकता है। इसके अलावा इनर फोल्डेबल डिस्प्ले 8 इंच का हो सकता है, जो कि 2के 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देने में सक्षम होगी। प्रोसेसर इसमें काफी दमदार होने वाला है। सर्टिफिकेशन से पता चला है कि इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलने वाला है।

Camera

Honor Magic V5 Foldable Phone के कैमरा को लेकर अनुमान जताया जा रहा है कि इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, एक अल्ट्रावाइड लेंस अज्ञैर 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। इसमें IPX8 रेटिंग भी मिल सकती है, जो कि इसे धूल और पानी से प्रोटेक्ट करेगी।

यह भी पढ़ेंः-YouTube पर 1,000 व्यूज के कितने मिलते हैं पैसे, कमाई सुनकर आप भी बन जाएंगे क्रिएटर