Honor Company के स्मार्टफोन भारत में काफी पसंद किए जाते हैं और मिड रेंज में होने के चलते यह काफी किफायती भी होते हैं। पिछले साल सितंबर महीने में कंपनी ने अपनी लास्ट डिवाइस लॉन्च की थी, जिसके बाद से अब तक कोई नया फोन सामने नहीं आया है। इसी के बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म है कि क्या Honor Company भारत से अपना कारोबार समेटने की तैयारी में है।

इस बात से भी लगे संकेत

2023 की शुरूआत में ही कंपनी ने अपने Honor 90 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और इसको काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि, 6 महीनों से कोई फोन न आने की वजह से ऑनर कंपनी को लेकर चर्चाएं काफी तेजी से जोर पकड़ रही हैं। इसे एक और बात ने खूब हवा दे दी है। दरअसल, Telegram Channel पर ऑनर के फैन क्लब ग्रुप का नाम बदलकर एक नई फोन कंपनी के नाम पर कर दिया गया है, जिसके बाद से लोग और भी ज्यादा कयास लगा रहे हैं।

क्या कहा Honor Company ने

Honor Company ने भारतीय बाजार से अपने कारोबार को समेटने की खबरों को पूरी तरह निराधार बताया है। कंपनी ने कहा कि जल्द ही बाजार में चार नए स्मार्टफोन को उतारने लगी है। अब कंपनी के इस बयान से यह साफ हो गया है कि वह भारतीय बाजार से जाने वाली नही है।

कंपनी के ब्रांड कस्टोडियन सीपी खंडेलवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि Honor Company भारत में अपने इनोवेशन, प्रोडक्ट डेवलपमेंट के जरिए इन्वेस्टमेंट को जारी रखेगी। वह लोगों को प्रीमियम तकनीक और डिजाइन देने के लिए पूरी तरह समर्पित है और जल्द ही कंपनी के नए प्रोडक्ट लॉन्च होने वाले हैं।

इसलिए उड़ी बिजनेस समेटने की अफवाह

Honor Company का कहना है कि भारत में उसकी जर्नी खत्म नहीं हुई है, बल्कि वह अभी शुरूआती स्टेज में है। चार नए स्मार्टफोन के जरिए वह अपने ग्राहकों को एक नया एक्सपीरियंस देने वाली है। कंपनी ने अपने फैंस को धन्यवाद भी कहा है।

बता दें कि भारत में जल्द ही एक नया स्मार्टफोन ब्रांड एंट्री मारने वाला है और माधव सेठ इसे लाने की तैयारी में हैं। इससे पहले वह ऑनर कंपनी को भारत में आगे बढ़ाने में जुटे हुए थे। नए ब्रांड से उनका जुड़ाव होने की वजह से ही ऑनर के कारोबार समेटने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था।

इसे भी पढ़ेंः- Upcoming Realme GT 7 Series: मिलने वाले हैं ये कमाल के फीचर्स