HONOR कंपनी के फोन बजट-फ्रेंडली होने के चलते ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर हैं। कंपनी अपने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखकर नए-नए स्मार्टफोन बाजार में उतारती रहती है। अब कंपनी HONOR 400 Series के तहत HONOR 400 और HONOR 400 Pro स्मार्टफोन को पेश करने जा रही है।
हालांकि, लॉन्चिंग से पहले इसकी स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गई हैं। दोनों स्मार्टफोन्स में कंपनी मेगा बैटरी ऑफर कर सकती है, जिसकी क्षमता 5,300mAH तक हो सकती है। इसके अलावा HONOR 400 Series के अन्य लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स पर आइए नजर डालते हैं।
Display
लीक हुई रिपोर्ट्स की मानें तो HONOR 400 Series के HONOR 400 स्मार्टफोन में 6.55 इंच का अमोल्ड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz होगा। इसके अलावा इसमें कंपनी 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर कर सकती है, जिससे आपको दिन में या फिर धूप में बेहतरीन विजिबिलिटी मिल सकती है।
HONOR 400 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स
HONOR 400 Series के ऑनर 400 के लीक हुए स्पेसिफकेशन्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट मिल सकता है। यह 5,300mAH की मेगा सिलिकॉन कार्बन बैटरी के साथ सामने आ सकती है। इसमें 66 वॉट का वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।
कैमरा सेटअप को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड हो सकता है और इसमें IP65 रेटिंग भी मिल सकती है।
HONOR 400 Pro स्पेसिफिकेशन्स
HONOR 400 Series के दूसरे स्मार्टफोन HONOR 400 Pro के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें 6.7 इंच का अमोल्ड डिस्प्ले मिल सकता है। इस फोन में 120hz का रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस मिल सकता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर कंपनी ऑफर कर सकती है।
कैमरा सेटअप को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसमें 5,300mAH की बैटरी 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ सामने आ सकती है।
यह भी पढ़ेंः-Smartphone Insurance : जानिए लेना है जरूरी या फिर इसके बिना भी चल सकता है काम