दुपहिया वाहनों के मार्केट में राज कर रही Apache-Pulsar को टक्कर देने के लिए पिछले साल दिसंबर महीने में नए अपडेट के साथ आई Honda SP160 औंधे मुंह गिरी है। इसकी Sale में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने इस बाइक को OBD 2B के साथ 1600 cc इंजन व अन्य तमाम सारे एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया था, लेकिन ग्राहकों को यह लुभाने में कामयाब नहीं हो पाई।

जानिए आई कितनी गिरावट

आंकड़ों के मुताबिक, Honda SP160 की बिक्री में फरवरी 2025 में 80% की भारी-भरकम गिरावट दर्ज की गई है और कंपनी इस Bike की सिर्फ 1,117 Unit ही बेच पाई। अगर फरवरी 2024 के आंकड़ों से इसकी तुलना करें तो बिक्री में 78.33% की सालाना गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने पिछले साल होंडा एसपी 160 की 5,155 Units को बेचने में सफलता हासिल की थी।

Apache-Pulsar से रह गई कोसों दूर

Honda SP160

Honda SP160 को 160cc इंजन के साथ कंपनी ने इसलिए लॉन्च किया था कि वह मार्केट में Apache-Pulsar को टक्कर दे सके लेकिन कंपनी की मंशा पर पानी फिर गया। इंडिया में 160cc इंजन के साथ Apache RTR 160, Bajaj Pulsar 150 और Yamaha FZ-FI V4 ग्राहकों की पसंदीदा बनी हुई हैं लेकिन होंडा की बाइक इन्हें कंपीट नहीं कर पाई। फरवरी 2025 में TVS Apache सीरीज की कुल 37,494 यूनिट तो Bajaj Pulsar 150 की 13,917 यूनिट ग्राहकों ने खरीदी हैं। इससे यही अनुमान लगता है कि Apache-Pulsar लोग अभी भी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

फीचर्स एंड पावर

Honda SP160 के इंजन की बात करें तो इसमें 162.71 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन कंपनी ने दिया है, जो कि 13 hp और 14.8 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ भी आता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार Mileage भी देती है।

इसके अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट, म्यूजिक प्लेबैक, यूएसबी टाइप सी चार्जर जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं। मार्केट में Honda SP160 दो वेरिएंट के साथ मौजूद है। इसमें सिंगल डिस्क और डबल डिस्क का ऑप्शन ग्राहकों को मिलता है, जिसकी कीमत क्रमशः 1.21 लाख रूपए और 1.27 लाख रूपए एक्स-शोरूम रखी गई है।

यह भी पढ़ेंः-SUV Under 10 lakh : आने वाली हैं धमाकेदार कारें, 6 Airbags के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर्स