भारत में Mileage के मामले में दमदार बाइक्स की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है और अगर आप माइलेज में दमदार मानी जाने वाली Honda SP 125 Motorcycle को अपने घर लाना चाहते हैं तो आपको वन टाइम पेमेंट करने की जरूरत नही हैं।

इसे बैंक से Loan कराकर भी अपने घर ला सकते हैं। यह मोटरसाइकिल किफायती होने के साथ Mileage के मामले में आपके बजट में बिल्कुल फिट बैठने वाली है। हम आपको SP 125 के बारे में लोन की सुविधा, EMI और इसकी बाइक की क्षमता के बारे में पूरी डिटेल बताने वाले हैं।

Honda SP 125 प्राइस

सबसे पहले बात कर लेते हैं Honda SP 125 के प्राइस की तो यह बाइक एक्स-शोरूम प्राइस 85,131 रूपए से शुरू होती है, जो कि 89,131 रूपए तक जाती है। इंडियन मार्केट में यह मोटरसाइकिल दो Varient में उपलब्ध है। ड्रम और डिस्क वेरिएंट में आने वाली Honda SP 125 Motorcycle में ABS के साथ ही डिस्क ब्रेक की सुविधा भी मिलती है।

इस Motorcycle के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी 123.94 cc का सिंगल सिलेंडर BS36 OBD20 कंपलिएंट पीजीएम-एफआई इंजन ऑफर करती है। इस इंजन के साथ यह 8kw की पावर और 10.9 nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि ये Motorcycle एक लीटर पेट्रोल इंजन में 65 किलोमीटर तक का शानदार Mileage देती है।

ऑनरोड प्राइस

ऊपर हमने आपको Honda SP 125 Motorcycle की एक्स-शोरूम प्राइस की जानकारी दी थी लेकिन इसके ऑन रोड प्राइस की बात करें तो दिल्ली में इसके बेस वेरिएंट की कीमत 1 लाख रूपए पड़ती है। बढ़े हुए इस चार्ज में 8,497 रूपए RTO फीस और 6,484 रूपए का Insurance Amount भी शामिल है।

हर महीने इतनी पड़ेगी EMI

अगर आप इस बाइक को खरीदने के लिए 97,000 रूपए का लोन लेते हैं तो Bank से आपको 10.5 फीसदी ब्याज दर से Loan मिल सकता है। अगर 3 साल के लिए 10.5 फीसदी की दर से लोन लेते हैं तो आपको हर महीने 3,167 रूपए की EMI भरनी पड़ेगी। हालांकि, हमने आपको दिल्ली में इस बाइक की ऑन-रोड कीमत बताई है लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों में Dealership पर इसके प्राइस अलग होने पर आपके लोन अमाउंट की घट या बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ेंः-जिंदगी बचाने वाला Airbag न बन जाए आपके लिए खतरा, जरूर ध्यान रखें ये बातें