होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने गुरूवार को नई Honda NX200 को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। इसके Ex-showroom प्राइस की बात करें तो यह 1,68,499 रूपए रखी गई है। Honda NX200 भले ही नाम नया लग रहा हो लेकिन यह काफी कुछ CB200X का ही मूल नाम है, जो कि NX500 से कुछ अलग नही है।

Honda NX200: कंपनी ने किया अपडेट

Honda NX200 के ओवरऑल डाइमेंशन की बात करें तो डिजाइन और silhouette CB200X की तरह ही मिलने वाला है। हालांकि, कंपनी ने इसमें कुछ छोटे-मोटे फीचर्स को अपडेट किया है। Honda NX200 में आपको अपडेटेड OBD2B-Compiant 184.4 सीसी सिंगल सिलेंडर भी मिल रहा है।

Honda NX200 Features

लॉन्च की गई Honda NX200 के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Bluetooth) और होंडा रोडसिंग एप कम्पैटिबिलिटी (Honda RoadSync app compatibility) के साथ 4.2 इंच का फुल डिजिटल टीएफटी (TFT) डिस्प्ले मिलने वाला है।

सबसे खास बात यह है कि चलते-फिरते डिवाइस को चार्ज करने के लिए आपको इसमें एक नया यूएसबी सी-टाइप (C-type) पोर्ट भी मिलेगा। जो डिजिटल डिस्प्ले आपको Honda NX200 में मिलने वाला है, उसके जरिए आप Navigation एक्सेस कर सकते हैं, कॉल नोटिफिकेशन (Call Notification) देख सकते हैं और एसएमएस (SMS) अलर्ट भी आपको इसी से मिल जाएगा।

Honda NX200 में मिलेगा 5-स्पीड गियर

Honda NX200 की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको अपडेटेड OBD2B-Compiant 184.4 सीसी सिंगल सिलेंडर फोर-स्ट्रोक इंजन मिलने वाला है। यह इंजन 8,500 RPM पर 16.76 bhp और 6,000 RPM पर 15.7 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इसमें आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा, जिसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल चैनल एबीएस (dual-channel ABS) भी मिलेगा।

Honda NX200 में मिलेंगे तीन कलर ऑप्शन

गुरूवार को लॉन्च हुई dual-channel ABS में आपको तीन कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं। इसमें एथलेटिक ब्लू मेटैलिक (Athletic Blue Metallic), रेडिएंट रेड मैटेलिक(Radiant Red Metallic) और पर्ल इग्नियस ब्लैक (Pearl Igneous Black)शामिल है। होंडा एनएक्स200 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एलईडी हेडलैंप (LED Headlamp) के साथ एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और एक्स आकार की टेललाइट मिलने वाली है।

यह भी पढ़ेंः-Compact SUV में January 2025 में Creta का रहा दबदबा, Grand Vitara, Seltos और Curve छूट गई इतने पीछे