Honda CB300F:इस वक्त मार्केट में देखा जाए तो लोगों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक वैरायटी की मोटरसाइकिल पेश की जा रही है और लोगों का भरोसेमंद ब्रांड माने जाने वाला होंडा ने इस वक्त भारतीय बाजार में कुछ ऐसा पेश कर दिया है, जिसके बारे में लोगों ने सोचा भी नहीं था.

यह पर्यावरण के साथ-साथ लोगों के पैसे भी बचाने का काम करेगा, क्योंकि अब होंडा ने देश की पहली फ्लेक्स फ्यूल बाइक होंडा सीबी 300f (Honda CB300F) लांच कर दी है. इसके फीचर बड़े ही शानदार है.

Honda CB300F: धांसू है फीचर

अगर होंडा cb300f (Honda CB300F) के फीचर की बात करें तो यह पूरी तरह से इको फ्रेंडली होने के साथ-साथ 24.67 एचपी का मैक्सिमम पावर और 25.9 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करेगा. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए हैं. साथ ही साथ इसमें आपको गियर शिफ्ट करने में काफी आसानी होगी.

इस बाइक में 293.52 सीसी का आँयल कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर PGM-FI लगा हुआ है. इतना ही नहीं फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक के साथ ही डुएल चैनल एबीएस, सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, गियर पोजीशन इंडिकेटर जैसी खूबियां देखने को मिल जाएगी.

इतनी होगी कीमत

होंडा ने जो देश की पहली फ्लेक्स फ्यूल बाइक होंडा सीबी 300f (Honda CB300F) को लांच किया है, वह पेट्रोल और एथेनॉल के मिश्रण पर चलती है. यानी की 85% एथेनॉल और 15% पेट्रोल पर यह चलेगी जिससे लोगों के पैसे की काफी बचत होगी. अगर इसके एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो यह 170000 रुपए है जो मौजूदा समय में मैट एक्सेस ग्रे मैटेलिक और स्पोर्टी रेड कलर में मिल जाएगा.

इसके परिचालन के साथ-साथ इसके रखरखाव में भी काफी कम खर्च होगा, क्योंकि एथेनॉल को गन्ने के रस और अन्य वेस्ट मटेरियल से तैयार किया जाता है.

Also Read : Maruti Suzuki Ertiga: 2 लाख की डाउन पेमेंट पर इस दिवाली घर लाए मारुति की सीएनजी कार, बेहद शानदार है फिचर