Honda CB125 Hornet Vs TVS Raider 125 : 125cc सेगमेंट में ऑटोबाइल कंपनियों ने कई ऑप्शन बाजार में उतार रखे हैं और इनकी डिमांड भी काफी अधिक होती है। पिछले दिनों होंडा कंपनी ने Honda CB125 Hornet को भारतीय बाजार में उतारा है और इसका बाजार में सीधा मुकाबला टीवीएस रायडर 125 से होने वाला है। हम आपको इस आर्टिकल में Honda CB125 Hornet Vs TVS Raider 125 के बारे में बताने वाले हैं कि कौन किस पर भारी पड़ता है।
कीमत
Honda CB125 Hornet Vs TVS Raider 125 के बीच कीमत को लेकर तुलना करें तो होंडा सीबी125 हॉर्नेट की ऑफिशियल कीमतों का खुलासा अभी तक कंपनी ने नहीं किया है और यह 01 August 2025 को घोषित होगा। हालांकि, कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 1 लाख से कम के एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू हो सकती है। टीवीएस रायडर 125 के कीमत की बात करें तो यह बाजार में 90,094 रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस में उपलब्ध है।
Honda CB125 Hornet Vs TVS Raider 125: इंजन
Honda CB125 Hornet Vs TVS Raider 125 के बीच इंजन की तुलना करें तो होंडा सीबी125 हॉर्नेट में कंपनी ने एसपी125 वाला ही इंजन इस्तेमाल किया है लेकिन इसे पहले की अपेक्षा अधिक पावरफुल बनाया गया है। होंडा कंपनी का दावा है कि यह काफी तेज एक्सेलरेशन देती है। इसमें बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे इसकी रेंज भी ज्यादा हो सकती है। टीवीएस रायडर 125 में पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क इंजन दिया गया है। रायडर का Ground Clearance होंडा से काफी ज्यादा है, जो कि खराब सड़कों पर भी फर्राटा भरने में सक्षम है।
ये भी पढ़ें-10 हजार डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं Hero Glamour, जानिए कितनी आएगी ईएमआई
फीचर्स
दोनो बाइकों के फीचर्स की तुलना करें तो होंडा सीबी125 हॉर्नेट में सिंगल चैनल एबीएस ऑफर किया गया है, जो कि इसके ब्रेकिंग सिस्टम को काफी बेहतर बनाता है। टीवीए रायडर 125 की बात करें तो यह फीचर्स के मामले में Honda CB125 Hornet पर भारी पड़ता है। रायडर में वॉयस असिस्ट, लो फ्यूल ऑटो नेविगेशन, वेदर, स्पोर्ट्स अपडेट, राइड मोड्स, स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ पीलियन सीट के नीचे स्टोरेज की सुविधा भी दी गई है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।