Honda ADV 350: अगर आप भी किसी ऐसे स्कूटर का सपना देख रहे थे जो दिखने में बाइक जैसा हो और फीचर्स भी किसी स्मार्टफोन जैसा, तो Honda जापानी टू-व्हीलर कंपनी ने मलेशिया में अपना ADV 350 स्कूटर एक नए अपडेट के साथ लॉन्च किया है। ये स्कूटर स्टाइल, पॉवर और टेक्नोलॉजी का ऐसा तड़का कांबिनेशन लेकर आया है, जो यंग राइडर्स को पहली नजर में ही पसंद आ सकता है। भारत में इसकी लॉन्चिंग का अब तक कोई कन्फर्मेशन नहीं है, लेकिन मलेशिया में इसकी एंट्री ने स्कूटर सेगमेंट में हलचल जरूर मचा दी है।

Honda ADV 350: बाइक जैसा दमदार इंजन

तो चलिए अब इंजन की बात कर लेते हैं। इस स्कूटर में आपको 330 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा, जो 28.8 bhp की पावर और 31.5 Nm का टॉर्क जनरेट करके देगा। इस तरह के इंजन डीटेल्स देखकर लगता है ये कि किसी बाइक के होंगे, लेकिन होंडा ने इसे अपने नए एडवेंचरस बाइक में शामिल किया है। खास तौर पर यह उन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है, जो शहर शहरों के साथ-साथ लंबी दूरी में भी इस्तेमाल कर सके।

राइडिंग कंफर्ट और सेफ्टी दोनों में टॉप क्लास

Honda ने इसमें अंडरबोन फ्रेम का इस्तेमाल किया है, जो स्कूटर को हल्का और मजबूत बनाता है। फ्रंट में USD फोर्क और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर के साथ रिमोट प्रीलोड एडजस्टर दिया गया है।

ब्रेकिंग की बात करें तो आगे 256mm और पीछे 240mm के डिस्क ब्रेक हैं, जिससे स्कूटर हर तरह की सड़कों पर अपनी पकड़ बनाए रखेगा। इसकी राइडिंग क्वालिटी और सेफ्टी फीचर्स को देखकर लगता है जैसे कंपनी ने हर चीज पर बारीकी से ध्यान दिया है।


फुल डिजिटल और फुल स्मार्ट

5-इंच का कलर TFT-LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इसे पूरी तरह से डिजिटल बनाता है। इसमें Honda RoadSync Bluetooth कनेक्टिविटी है जिससे राइडर अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से जोड़ सकता है। नेविगेशन हो या नोटिफिकेशन, सब कुछ स्क्रीन पर देखा जा सकता है। इसके अलावा ऑटो-कैंसलिंग LED इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं, जिससे राइडिंग और भी आसान हो जाती है।


स्पेस, स्टाइल और टेक्नोलॉजी – सब एक साथ

ADV 350 में 48 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज दी गई है जिसमें दो फुल-फेस हेलमेट रखे जा सकते हैं। इसके फ्रंट में 15-इंच और रियर में 14-इंच के व्हील्स हैं जो इसे एक मस्कुलर और स्टेबल लुक देते हैं। स्कूटर का डिजाइन एकदम स्पोर्टी है और ये यंग जनरेशन के लिए परफेक्ट ऑप्शन लग रहा है।

यह भी पढ़ेंः-क्या है Future Ready Organization Plan, जिसकी वजह से हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर रही TCS


कीमत और भारत में लॉन्च को लेकर क्या है अपडेट?

मलेशिया में इसकी कीमत लगभग MYR 57,714.46 (करीब 11.90 लाख रुपए) रखी गई है, जो भारतीय बाजार के लिहाज से प्रीमियम कही जा सकती है। फिलहाल Honda ने इस स्कूटर को भारत में लॉन्च करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन जिस तरह से भारत में प्रीमियम स्कूटर्स की डिमांड बढ़ रही है, उसे देखकर उम्मीद उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी जल्द ही इसे इंडियन मार्केट में पेश कर सकती है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।