अगर आपको घर से ऑफिस या किसी अन्य काम के लिए रोजाना छोटी दूरी तय करना है और आप पेट्रोल के मोटे खर्चे से बचना चाहते हैं तो आप EV पर शिफ्ट कर सकते हैं। Honda activa e आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकता है और यह सिटी राइड के लिए बेस्ट है। आइए आपको बताते हैं कि Honda activa e को आप कितनी कीमत में खरीद सकते हैं, इसकी ऑन रोड प्राइस कितनी है और इस पर बैंक लोन कितना मिल जाएगा।
Honda activa e : कीमत
activa e के दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस की बात करें तो यह 1.17 लाख रूपए में आता है। अगर इसके ऑन रोड प्राइस की बात करें तो यह आपको 1.46 लाख रूपए में पड़ जाएगी। ऑन रोड प्राइस में आरटीओ शुल्क के साथ ही इंश्योरेंस अमाउंट भी शामिल होता है।
इतना देना होगा Down Payment
अगर आप 1.46 लाख रूपए के ऑन रोड प्राइस में आने वाली Honda activa e को खरीदने के लिए 10 हजार रूपए का डाउन पेमेंट करते हैं तो इसके बाद आपको बैंक से 1.36 लाख रूपए का लोन कराना होगा। हालांकि, बैंक लोन कितना होगा और उस पर इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा, यह आपके सिविल स्कोर पर ही डिपेंड करता है। अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो आपको 9% के वार्षिक ब्याज दर पर लोन मिल सकता है।
इतनी देनी होगी EMI
activa e पर अगर आपको 1.36 लाख रूपए का लोन 9 प्रतिशत के वार्षिक ब्याज दर पर तीन साल यानी 36 महीनों के लिए मिल जाता है तो हर महीने आपको 4,000 ईएमआई के तौर पर देने होंगे। हालांकि, अगर आपको ज्यादा महीनों के लिए लोन मिल जाता है तो आपकी ईएमआई और भी कम हो सकती है।
Specifications
Honda activa e के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1.5 केडब्ल्यूएच के दो स्वैपेबल लिथियम आयन बैटरी मिलते हैं, जो कि 3 केडब्ल्यूएच की क्षमता प्रदान करते हैं। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज करने के बाद आप इससे 102 किलोमीटर का शानदार सफर तय कर सकते हैं। अगर आप इसे घर पर स्टैंडर्ड चार्जर से चार्ज करते हैं तो यह 4-5 घंटे में चार्ज हो जाएगी। Top Speed की बात करें तो यह 80 किलोमीटर प्रति घंटे है।
यह भी पढे़ंः-घर लाना चाहते हैं Hyundai Creta N Line, बस इतनी देनी होगी Down Payment