Honda Activa सालों से मिडिल क्लास फैमिली की पसंदीदा बनी हुई है। बेहतरीन माइलेज के साथ ही दमदार परफॉर्मेंस व लो मेंटीनेंस के चलते इसकी बिक्री दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है।

अगर आपको अपने घर से छोटी-मोटी दूरी तय करते हैं और स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको ज्यादा बचत करने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास केवल 5,000 रूपए हैं तो इतना Down Payment देकर ही आप Honda Activa को अपने घर ला सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि इसकी कीमत कितनी है, इसके लिए डाउन पेमेंट कितना देना होगा और हर महीने कितनी ईएमआई आएगी।

Honda Activa: कीमत

Honda Activa के कीमत की बात करें तो इसके 6जी मॉडल की दिल्ली में ऑन रोड प्राइस 95,385 रूपए है। इसमें आरटीओ शुल्क के साथ ही इंश्योरेंस का अमाउंट शामिल है। हालांकि, अलग-अलग शहर व अलग-अलग डीलरशिप के आधार पर इसकी प्राइस में थोड़ा-बहुत अंतर देखने को मिल सकता है।

इतना देना होगा Down Payment

अगर आप 95,835 रूपए के ऑन रोड प्राइस में आने वाली Honda Activa को खरीदना चाह रहे हैं तो आपको सिर्फ 5,000 रूपए डाउन पेमेंट देना होगा। इसके बाद आप बाकी बचे 90,000 का बैंक से लोन ले सकते हैं। इस बैंक लोन पर आपको निश्चित ब्याज दर के साथ हर महीने ईएमआई भरनी होगी।

यह भी पढ़ेंः-Tesla Model Y को लाना चाहते हैं अपने घर, हर महीने देनी होगी इतनी ईएमआई

इतनी देनी होगी EMI

अगर आपको Bank से 90,000 रूपए का लोन 9% की ब्याज दर पर 3 साल यानी 36 महीनों के लिए मिल जाता है तो आपको हर महीने 3,000 रूपए की ईएमआई भरनी होगी। हालांकि, अगर आप कम ईएमआई देना चाहते हैं तो बैंक से अपने लोन के टेन्योर को बढ़वा सकते हैं।

हालांकि, आपको बैंक से लोन कितना मिलता है और उस पर कितनी ब्याज दर लगेगी, यह आपके सिविल स्कोर पर ही डिपेंड करता है। अगर आपको सिविल स्कोर अच्छा है तो आपको आसानी से 90,000 रूपए का बैंक लोन 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर मिल जाएगा।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।