Honda Activa ने मोस्ट सेलिंग स्कूटर के रूप में अपनी पहचान बना रखी हैं और ग्राहकों की सबसे पसंदीदा है। इसकी मार्केट में लगातार डिमांड बनी रहती है। अक्सर लोग ऑफिस जाने के साथ ही छोटी-मोटी दूरी तय करने के लिए इसको सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।

अगर आप भी Honda Activa को खरीदना चाहते हैं तो आपको One Time Payment करने की जरूरत नहीं है। आप मात्र कुछ हजार रूपए का पेमेंट करके इसे खरीद सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं इस पर आपको कितना लोन मिल जाएगा, कितनी EMI देनी होगी।

Honda Activa: कीमत

इसके के प्राइस की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 78,684 रूपए से शुरू होती है। अगर आप इसके टॉप मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो आपको 84,685 रूपए चुकाने पड़ सकते हैं। हालांकि, अलग-अलग शहर और डीलरशिप के आधार पर इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है।

इतना देना होगा Down Payment

अगर आप Honda Activa के टॉप वेरिएंट H-Smart को खरीदना चाहते हैं तो इसकी ऑन रोड प्राइस 1.04 लाख रूपए है। इसे अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपको 94 हजार रूपए का लोन मिल सकता है। इस तरह आप केवल 10 हजार डाउन पेमेंट देकर स्कूटी घर ला सकते हैं।

इतनी देनी होगी EMI

Activa को खरीदने के लिए अगर आप बैंक से 94 हजार रूपए का लोन लेते हैं तो आपको 9 फीसदी की ब्याज दर पर 48 महीनों तक 2,335 रूपए की हर महीने EMI देनी होगी। अगर आप 60 महीनों के लिए लोन का टेन्योर करवाते हैं तो आपको हर महीने 2,000 रूपए की EMI देनी होगी।

दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें

अगर आप Activa को लोन पर खरीदने जा रहे हैं तो आप सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें। बैंक की अलग-अलग पालिसी होने के चलते आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ेंः-2,000 रूपए हर महीने चुका कर घर ला सकते हैं TVS Sport, ऑफिस जाने के लिए है सबसे बेस्ट टू-व्हीलर