Home loan : देश में ऐसे कई लोग है जिसके पास अभी तक अपना खुद का घर नहीं है. बढ़ती महंगाई में प्रॉपर्टी की कीमतें भी आसमान छू रही हैं जिसके चलते आम आदमी के लिए यह बिल्कुल भी आसान बात नहीं है कि वह घर की जिम्मेदारी के साथ-साथ नौकरी करके एक नया घर भी खरीद ले. ऐसे में कई लोग खुद का घर खरीदने या फिर बनवाने के लिए के लिए बैंक से Home loan लेते हैं.
जिस पर उन्हें हर महीने बैंक को EMI देनी होती हैं. इसी के साथ लोगों को बैंक को काफी ज्यादा ब्याज भी देना पड़ जाता हैं. तो अगर आपके पास भी अपना खुद का घर नहीं है और आप भी Home loan लेकर घर खरीदने वाले है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि हो लोन लेते समय आपको अन्य किन-किन खर्चों को उठाना पड़ता हैं.
Home loan आवेदन शुल्क :
किसी भी बैंक से Home loan लेने पर आपको सबसे पहले आवेदन शुल्क देना पड़ता है जिसके बाद आपका आवेदन फॉर्म भरा जाता हैं. यह शुल्क अलग-अलग बैंकों में अलग अलग होता है. इसी के साथ ही सबसे अहम बात यह है कि होम लोन आवेदन करने के बाद अगर किसी कारण से आपका लोन पास नहीं होता है तो आपको यह आवेदन शुक्ल वापस नहीं दिया जाएगा.
लीगल शुल्क :
दूसरे नंबर पर आता है लीगल शुल्क यह तब देना पड़ता जब बैंक के कर्मचारी आपके द्वारा ली जा रही प्रॉपर्टी की जांच करते है कि वह लिगल है या नहीं कही उस पर कोई मुकदमा तो नहीं चल रहा हैं. यह शुल्क जांच करने से पहले ही ले लिया जाता हैं.
Home loan निरीक्षण शुल्क :
आप जिस भी घर को लेते है तो बैंक पहले उसकी कीमत का आकलन करते हैं. जिसके बाद ही आपको लोन दिया जाता है जितने आपके घर की कीमत होगी बैंक उसी प्रकार लोन पास करता हैं.
फोरक्लोजर चार्ज :
इस चार्ज को आपको तब देना पड़ता है जब आप Home loan की प्रीपेमेंट करते है और उसे बाद में बंद करने के लिए अप्लाई करते है. उस समय बैंक आप से यह चार्ज लेती हैं.
ये भी पढ़े :- इस SUV Electric Car की बैट्ररी पर मिलती लाइफ टाइम वारंटी, कार खरीदने पर मिलेंगे कमाल के ऑफर