Home Loan: आज के इस दौर में लोग कोई भी काम करते हैं तो उसके लिए उन्हें बैंक लोन का सहारा लेना पड़ता है इसके लिए वो बैंक से Home Loan लेते हैं. लेकिन कभी-कभी आप लोन की EMI नहीं भर पाते हैं. अगर आपने लेने के बाद बैंक की EMI नहीं दी तो आप इस स्थिति में बुरी मुसीबत में फंस सकते हैं. ऐसे में आपको बैंक द्वारा दिए जा रहे Home Loan लोन के बारे में जान लेना चाहिए.

बैंक की ओर से Home Loan की EMI बाउंस पर भारी जुर्मानाः

Home Loan की ईएमआई अगर बाउंस हो जाती है तो इस स्थिति में बैंक भारी जुर्माना व पेनॉल्टी वसूलते हैं. जुर्माना राशि बैंक की ओर से निर्धारित की जाती है. अगर आपकी किस्त बार-बार बाउंस हो रही है तो बैंक की ओर से आपके ऊपर उचित कार्यवाही की जा सकती है.

सिबिल स्कोर होगा खराबः

अगर आप अपनी EMI समय पर नहीं भरते हैं तो इस स्थिति में आपका सिबिल स्कोर गड़बड़ हो जाएगा. अगर आपका सिबिल स्कोर खराब हो गया तो आने वाले समय में आपको लोन मिलने में दिक्कत होगी.

घर भी हो सकता है नीलामः

Home Loan देते समय बैंक घर को गिरवी रख लेते हैं. अगर आप बार-बार EMI बाउंस कर रहे हैं या पैसे नहीं जमा कर रहे हैं तो इस स्थिति में बैंक की ओर विधिक कार्यवाही करते हुए आपके घर को नीलाम किया जा सकता है.

हो सकती है कानूनी कार्रवाईः

अगर आप EMI के मामले में बार-बार लेट हो रहे हैं तो बैंक की ओर से कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा. इससे बचने के लिए आप बैंक से संपर्क कर सकते हैं और बातचीत कर समाधान निकाल सकते हैं. बैंक की ओर से आपकी मुश्किल को आसान रास्ते में बदला जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः Realme 14T 5G: गरीबों के बजट में Realme ने लांच किया ऐसा फोन, फीचर्स देख झूम उठेंगे आप!