भारतीय बाजार में किफायती कीमत और माइलेज में दमदार बाइक्स की डिमांड हमेशा बनी रहती है। टू-व्हीलर का मार्केट भी काफी तेजी से बूम कर रहा है लेकिन April 2025 में टू-व्हीलर की बिक्री बहुत अच्छी नहीं रही।

अप्रैल महीने में टॉप-10 में शामिल 6 टू-व्हीलर मॉडल्स की बिक्री सालाना आधार पर काफी गिर गई है। पिछले साल जबरदस्त यूनिट्स बिकने के बाद इस साल HF Deluxe की बिक्री में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, गिरावट के बावजूद यह बाइक टॉप-10 मोस्ट सेलिंग बाइक्स में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही।

57% तक की दर्ज की गई गिरावट

HF Deluxe की बाइक की सेल औंधे मुंह गिरी है क्योंकि अप्रैल 2025 में इसके केवल 41,645 ग्राहकों ने ही खरीदा। अगर सालाना आधार पर देखें तो पिछले साल अप्रैल 2024 में इसकी 97,000 यूनिट्स बिकी थीं। इस तरह सालाना आधार पर इसकी बिक्री आधी रह गई और इसमें करीब 57% की जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई।

Power

HF Deluxe बाइक के पावर की बात करें तो इसमें 97.2cc का BS6 इंजन दिया गया है, जो कि 7.91 बीएचपी की पावर के साथ 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बाजार में 6 वेरिएंट के साथ ही 7 कलर ऑप्शन के साथ मौजूद है। इस बाइक के आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक के साथ ही दोनों पहियों के लिए कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 9.6 लीटर है, जिससे इस बाइक को लंबे सफर के लिए भी आसानी से यूज किया जा सकता है।

फीचर्स हैं धमाकेदार

HF Deluxe के फीचर्स पर नजर डालें तो इसके हाईस्पेक वेरिएंट में आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम दिया गया है। इसका फायदा है कि छोटे-छोटे स्टॉप के दौरान यह फ्यूल को बचाने में काफी मदद करता है। इसमें साइड स्टैंड सेंसर के अलावा इंजन कट-ऑफ भी दिया गया है।

HF Deluxe Price

बाइक के कीमत की बात करें तो यह 60,448 रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होती है। यह 4 वेरिएंट में उपलब्ध है। इसका एंट्री लेवल किक स्टार्ट अलॉय व्हील वेरिएंट 60,448 रूपए एक्स-शोरूम में आता है। इसके टॉप एंड वेरिएंट एचएफ डीलक्स सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील आई3एस वेरिएंट की प्राइस 66,130 रूपए एक्स-शोरूम है।

इसे भी पढ़ेः- Aadhaar Card Alert : आधार का गलत इस्तेमाल हो रहा है या नहीं, मिनटों में ऐसे करें पता, जानें पूरी प्रक्रिया