Share Market में बुधवार को Hexaware Technologies Share लिस्ट हुए। कंपनी के शेयर की लिस्टिंग दोनों प्रमुख सूचकांकों नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सपाट ही हुई। हालांकि, लिस्ट होने के बाद Hexaware Technologies Share में थोड़ी तेजी देखी जा रही है।
Hexaware Technologies Share : बुधवार को दर्ज हुई बढ़ोत्तरी
Hexaware Technologies Share आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) और ग्लोबल डिजिटल टेक्नोलॉजी (Global Digital Technology) सेक्टर में काम करती है। बुधवार को हुई लिस्टिंग के बाद Hexaware Technologies Share नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 745.50 रूपए पर लिस्ट हुए, जो कि इसके इश्यू प्राइस के अपर बैंड 708 रूपए से 5.29 प्रतिशत अधिक दर्ज किया गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की बात करें तो Hexaware Technologies Share 3.25 प्रतिशत बढ़कर 731 रूपए पर लिस्ट हुआ।
47 हजार करोड़ रूपए हुई Hexaware Technologies की मार्केट कैप
शेयर मार्केट (Share Market) में 708 रूपए प्रति शेयर के ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से Hexaware Technologies का मार्केट कैप 43,000 करोड़ रूपए से अधिक था, जो कि लिस्टिंग के बाद शेयर में उछाल के चलते 47,000 करोड़ रूपए से अधिक पर पहुंच गया है। लिस्टिंग के बाद थोड़ी तेजी के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर बढ़त के बाद 762.55 रूपए पर कारोबार कर रहे थे। Company के स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रूपए है।
14 फरवरी को बंद हुआ था Hexaware Technologies का सब्सक्रिप्शन
Hexaware Technologies का आईपीओ सब्सक्रिप्शन (IPO Subscription) 8,750 करोड़ रूपए का था। कंपनी का सब्सक्रिप्शन 12 फरवरी को शुरू हुआ था और तीन दिन बाद ही 14 फरवरी को यह बंद हो गया था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से कुल 2,598 करोड़ रूपए जुटाए थे। Hexaware Technologies का आईपीओ (IPO) करीब दो दशक पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) के 4,700 करोड़ रूपए के आईपीओ (IPO) के बाद सबसे बड़ा है।
Hexaware Technologies की न्यूनतम निवेश राशि
Hexaware Technologies में रिटेल निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि की बात करें तो यह 14,868 रूपए था। आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 21 शेयरों का था। एसएनआईआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 14 लॉट यानी 294 शेयर था, जिसकी राशि 2,08,512 रूपए थी। इसके अलावा बीएनआईआई के लिए यह 68 लॉट यानी 1,428 शेयर था, जिसकी राशि 10,11,024 रूपए थी।
यह भी पढ़ेंः-17 सालों बाद मुनाफे में BSNL, बढ़ गए इतने करोड़ यूजर्स