Hero Xtreme 125R: त्योहार के मौके पर अब भारतीय बाजारों में एक से बढ़कर एक बाइक ने कदम रखना शुरू कर दिया है. इसी में अब हीरो (Hero) मोटोकॉर्प ने अब एक दमदार बाइक मार्केट में पेश किया है, जिसका शानदार लुक और इसकी धांसू फीचर देखकर आप भी इसके दीवाने हो जाएंगे और माइलेज में भी यह बड़ी-बड़ी बाइक का बाप है.
इस वक्त हीरो मोटरकार्प ने अपने एक्सट्रीम 125 आर बाइक (Hero Xtreme 125R) जैसी नई मोटरसाइकिल के जरिए मार्केट में अपनी अच्छी पकड़ बनाने की कोशिश की है. इसमें आपको कई लेटेस्ट फीचर देखने को मिल जाएंगे जिसे देखकर आप भी इसी लेने का मन बना सकते हैं.
बेहद शानदार है फीचर
हीरो एक्सट्रीम 125r को कंपनी ने पूरी तरह से स्टाइलिश बनाने की कोशिश की है और इसमें आपको स्प्लिट सीट उपलब्ध मिलेगी. आजकल के युवाओं को जिस तरह की बाइक पसंद है यह पूरी तरह से उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतरता है.
इसका आकर्षक रंग और इसकी स्पीड आपको पूरी तरह पसंद आएगी. इसमें आपको 124.7 सीसी का पावरफुल इंजन मिलेगा और कंपनी ने यह दावा किया है कि यह आपको 66 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. यह बाइक 11.5bhp की पावर और 10.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है.
आपको इस बाइक के दोनों ही टायर में डिस्क ब्रेक मिलेंगे. साथ ही साथ आपको सिंगल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड के साथ सिंगल फ्रंट डिस्क और ड्रम ब्रेक या डिस्क के विकल्प के साथ यह आपको उपलब्ध होगा.
इतनी होगी Hero के इस बाइक की कीमत
अगर हीरो एक्सट्रीम 125 आर बाइक की कीमत की बात करें तो यह 96805 रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.
कंपनी द्वारा इसे पूरी तरह से स्टाइलिश लुक देने की कोशिश की गई है. आपको इसमें सेवन स्टेप एडजेस्टेबल शौवा रियर मोनोशॉक और फ्रंट में टेलिस्कोप फॉक्स देखने को मिलेगा.