Hero Vida V2: देश की जानी-मानी टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटर कॉप ने अपने इलेक्ट्रिकल ब्रांड वीडा के जरिए इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एक अलग भी पहचान बना ली है.
जहां वी1 सीरीज की अपार सफलता के बाद अब कंपनी ने वी टू (Hero Vida V2) सीरीज के जरिए एक लाख रुपए से भी कम कीमत के साथ बाजार में एंट्री कर ली है जिसका लक्ष्य अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के बिक्री को बढ़ाना है. कंपनी ने इसे मैट नेक्सस ब्लू-ग्रे और ग्लाँसी स्पोट्स रेड में लॉन्च किया है.
Hero Vida V2: बेहद दमदार है फीचर
सबसे पहले अगर लुक और फीचर्स की बात करें तो इसे बोल्ड डिजाइन के साथ क्रूस कंट्रोल कस्टम राइडिंग मोड, बेहतरीन हैंडलिंग के लिए ट्यून्ड सस्पेंशन अनमैच्ड एग्रोनॉमिक्स के माध्यम से राइडर कंफर्ट मिलता है. इस स्कूटर (Hero Vida V2) को एडवांस रिमूवेबल बैट्री टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है.
यह फुल चार्ज होने के बाद 165 किलोमीटर तक की रेंज देता है. 6 घंटे से कम समय में इसकी 80% बैटरी चार्ज हो जाती है, जो मात्र 2.5 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह स्कूटर 5 साल या 50000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आता है. बैट्री पैक 3 साल या 30000 किलोमीटर की वारंटी के अंतर्गत आता है.
इतनी है कीमत
इस नए स्कूटर (Hero Vida V2) की शुरुआती कीमत 96 हजार रुपए तय की गई है, जो तीन अलग-अलग बैटरी कैप वेरिएंट में आता है. कंपनी ने इन तीनों वेरिएंट्स को लाइट, प्लस और प्रो नाम दिया है जहां लाइट की कीमत 96000, प्लस वेरिएंट की कीमत 115000 और प्रो वेरिएंट की कीमत 135000 तय की गई है.
देखा जाए तो देश भर में 3100 से ज्यादा फास्ट चार्जिंग स्टेशन और 2200 से ज्यादा सर्विस सेंटर के साथ हीरो मोटोकार्प इलेक्ट्रिक टू वीलर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक के साथ टीवीएस- बजाज और बाकी कंपनियों के लिए अब बहुत बड़ा कंपटीशन साबित हो रहा है.