Hero Splendor देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक मानी जाती है। लेकिन अब इसकी बादशाहत पर संकट आ सकता है। क्यों इस गाड़ी की मजबूती और माइलेज को टक्कर देने के लिए टीविएस ने 60,881 रुपये की कीमत पर एक बाइक लॉन्च की है। TVS की 110cc की बाइक एंट्री लेवल सेगमेंट में तूफान लाएगी। स्प्लेंडर+ ही नहीं, यह बाइक बजाज प्लेटिना के लिए भी मुश्किलें खड़ी करेगी।

TVS की यह नई बाइक TVS Sport ES+ है। कंपनी ने इस बाइक को स्पोर्ट सीरीज के सालाना मॉडल अपडेट के तहत पेश किया है। एंट्री लेवल सेगमेंट में इसे TVS की Star City+ से नीचे लिस्ट किया जाएगा। इस तरह यह देश की सबसे सस्ती एंट्री लेवल बाइक्स में से एक होगी।

पावरफुल इंजन और परफॉर्मेंस

TVS Sport ES+ में आपको 109.7cc का इंजन मिलेगा। यह सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन 8 bhp की मैक्सिमम पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। ग्राहकों को इसमें 4-स्पीड ट्रांसमिशन मिलेगा। यह देश के लेटेस्ट बाइक एमिशन रूल यानी OBD-2B के अनुरूप है।

TVS Sport ES+ 2 नए कलर स्कीम में उपलब्ध होगी। दोनों बाइक में आपको डुअल टोन कलर स्कीम मिलेगी। आप इस बाइक को ग्रे रेड और ब्लैक नियो कलर में खरीद सकते हैं।

TVS Sport ES+ फीचर्स और माइलेज

इस बाइक में आपको टेलिस्कोपिक फोर्क, एलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर मिलेंगे। ये पूरी स्पोर्ट सीरीज की बाइक में कॉमन फीचर्स हैं। वहीं नए लॉन्च हुए ES+ वेरिएंट में आपको ब्लैक ग्रैब हैंडलबार, नए बॉडी ग्राफिक्स और मजबूत ट्यूबलर स्टील बॉडी भी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इस बाइक में इस्तेमाल की गई तकनीक आम बाइक के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा माइलेज देगी।

कीमत

यह बाइक आने वाले दिनों में Hero Splendor+ के लिए बड़ा खतरा बन सकती है। इसकी वजह Splendor और इसकी कीमत में बड़ा अंतर है। हालांकि TVS Sport ES+ की यह कीमत अभी इंट्रोडक्टरी प्राइस है, यानी कंपनी बाद में इस कीमत में बदलाव भी कर सकती है।

यह भी पढ़ेंः-एक छोटी सी डील और भारत में घट जाएंगे इन Luxury Vehicles के दाम, इन्हें होगा फायदा