Hero Splender Plus Xtec: भारतीय बाजारों में दो पहिए वाहन की भारी डिमांड देखने को मिलती है, जो लोगों को काफी किफायती भी पड़ता है और उनके लिए यात्रा करने का यह सस्ता और आसान साधन भी माना जाता है, जो लोग फोर व्हीलर नहीं खरीद सकते हैं वह स्कूटर और बाइक खरीदने को प्राथमिकता देते हैं और इस वक्त मार्केट में कई ऐसे बाइक मौजूद है.
जो आपको शानदार फीचर के साथ-साथ किफायती दाम में भी मिल रहे हैं. अब हीरो मोटोकॉर्प की हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक (Hero Splender Plus Xtec) वेरिएंट मात्र 27000 कीमत में आप अपने घर ला सकते हैं.
Hero Splender Plus Xtec: इस तरह पाए ऑफर
शायद आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा लेकिन ऑनलाइन पुरानी गाड़ियां बेचने वाली वेबसाइट में से एक ओएलएक्स की वेबसाइट पर इस वक्त देखा जा रहा है कि हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक (Hero Splender Plus Xtec) पर आकर्षक ऑफर चल रहा है जहां पर 2018 के मॉडल को लिस्ट किया गया है और इसे ज्यादा नहीं केवल 32000 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है.
इसकी कंडीशन काफी अच्छी है और मात्र 27000 रुपए की कीमत पर आपको यह बाइक मिल रही है. आपको बता दे की कुछ ही समय पहले हीरो स्प्लेंडर का नया वेरिएंट हीरो मोटर कॉप द्वारा लांच किया गया है जिसकी शानदार फीचर और इसका आकर्षक लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
अगर आप भी बाइक खरीदने के लिए शानदार ऑफर की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके पास बेहद ही खास मौका है.
काफी पसंद की गई हीरो की ये सीरीज
हीरो स्प्लेंडर (Hero Splender Plus Xtec) सीरीज की इस वक्त मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड नजर आ रही है. पिछले ही महीने 310671 लोगों ने हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल खरीदी और पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 261721 था यानी कि हर दिन बाइक के बिक्री में तेजी से इजाफा हो रहा है.
आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे की टू व्हीलर वाहनों की बिक्री में हीरो की स्प्लेंडर सीरीज की बाइक की 56% तक बिक्री होती है. हीरो मोटोकॉर्प की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स है जिसे पिछले महीने 171719 लोगों द्वारा खरीदा गया था.
इसके बाद पैशन सीरीज और ग्लैमर शामिल है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं.