भारत का दोपहिया वाहन बाजार काफी बड़ा है और हर साल यहां पर लाखों की संख्या में नए वाहनों की बिक्री भी होती है। टू-व्हीलर मार्केट पर Hero Splendor का एक तरह से दबदबा है क्योंकि June 2025 की सामने आई सेल्स रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया है। कंपनी सबसे ज्यादा Sale वाली बाइक्स में नंबर वन बन गई है।
Hero Splendor : सेल्स रिपोर्ट

Splendor के सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालें तो जून 2025 में कंपनी ने कुल 3,31,057 यूनिट्स को सेल किया है, जबकि पिछले साल जून 2024 में कंपनी ने 3,05,000 Unit बाइक्स को सेल किया था। इस तरह से इसकी बिक्री में 8.34 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है।
दूसरे नंबर पर है Activa

Hero Splendor के बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर होंडा की एक्टिवा है। इसकी जून महीने में कुल 1,83,265 यूनिट्स सेल हुई हैं। हालांकि, इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 21.47% की जबरदस्त गिरावट आई है। बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर होंडा साइन रही। इसकी जून महीने में कुल 1,43,218 यूनिट्स सेल हुई हैं। चौथे नंबर पर टीवीएस जुपिटर का नाम दर्ज है, जिसे जून महीने में 1,07,980 नए ग्राहकों ने अपना बनाया है।
पांचवें नंबर रही ये बाइक
Hero Splendor की बादशाहत के बीच सेल्स रिपोर्ट में हीरो एचएफ डीलक्स रही। खास बात यह है कि इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 12.16 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि दर्ज की गई है। जून महीने में इसकी 1,00,878 यूनिट्स सेल हुई हैं। छठवें नंबर पर सुजुकी एक्सेस का नाम है, इसकी कुल 51,555 Unit सेल हुई हैं। सालाना आधार पर इसकी सेल में 1.22 फीसदी की गिरावट आई है।
यह भी पढ़ेंः-नए अंदाज में कल लॉन्च होगी Renault Triber, दिखेंगे कई बड़े बदलाव
ये बाइक भी हैं शामिल
सेल्स रिपोर्ट में Hero Splendor के नंबर वन पर काबिज होने के साथ बिक्री के मामले में सातवें नंबर पर बजाज पल्सर रही। इसकी कंपनी ने 88,452 यूनिट्स को सेल किया है। सूची में आठवें नंबर पर टीवीएस अपाचे रही, जिसकी 41,386 यूनिट्स सेल हुई हैं। नौवें नंबर पर टीवीएस एक्सएल का नाम है, जिसकी 33,349 यूनिट को ग्राहकों ने अपना बनाया है। दसवें नंबर पर रॉयल एनफील्ड क्लासिक है, जिसकी 29,172 यूनिट्स सेल हुई हैं।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।