Hero MotoCorp देश की नंबर-1 दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बन गई है। बीते एक साल में कंपनी ने 59 लाख से ज्यादा Bikes और Scooter को बेचने में कामयाबी हासिल की है। इस तरह से भारत के टू-व्हीलर मार्केट में Hero MotoCorp का दबदबा बना हुआ है। मार्च 2025 के ही Sales Report पर नजर डालें तो कंपनी ने 5.5 लाख यूनिट्स बेच कर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।
Hero MotoCorp की सभी बाजारों में मजबूत पकड़
Hero MotoCorp लगातार घरेलू स्तर के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और कंपनी के प्रोडक्ट्स को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। मार्च 2025 में कंपनी ने घरेलू मार्केट में कुल 5,19,342 Units को बेचा, जबकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 31,500 Unit का रहा है। इस तरह घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर को मिलाकर कुल कंपनी ने 5,50,842 Scooter व Bikes को बेच कर नया रिकॉर्ड बनाया है।
Hero की बाइक्स बनीं ग्राहकों की पसंदीदा
Hero की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक पर नजर डालें तो यह Hero Splendar रही, जो लंबे समय से भारतीयों के दिलों पर राज कर रही है। हीरो स्प्लेंडर के अलावा एचएफ डीलक्स, हीरो पैशन प्रो और हीरो एक्स्ट्रीम बाइक्स ग्राहकों को खूब पसंद आ रही हैं।
इस वजह से ग्राहकों की पसंदीदा बन रहीं कंपनी की बाइक्स
Hero MotoCorp की बाइक्स को लोग काफी पसंद करते हैं क्योंकि यह माइलेज, मेंटेनेंस, मजबूत बिल्ड क्वॉलिटी और बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में अन्य कंपनियों की अपेक्षा काफी कई कदम आगे है। इसके अलावा कंपनी का Service Network भी काफी फैला हुआ है, जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
ग्रामीण इलाकों में बढ़ी लोकप्रियता
इसके अलावा रिजनेबल प्राइस रेंज की वजह से भी यह ग्राहकों की पसंद बनी हुई है और इसकी बिक्री लगातार उफान पर है। Hero कंपनी की Hero Splendar और HF Deluxe बाइक्स ग्रामीणांचल के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी ग्राहकों को खूब लुभा रही हैं और दोनों क्षेत्रों में इसकी बिक्री खूब हो रही है।
अब कंपनी Electric Two Wheeler के सेगमेंट में भी आगे बढ़ रही है और कंपनी ने हाल ही में हीरो विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है और आने वाले समय में कंपनी कई और स्कूटर लाने की योजना पर काम कर रही है।
यह भी पढ़ेंः-ग्राहकों की पहली पसंद बनी Hyundai Creta, मार्च महीने में इतनी यूनिट बेच कर हासिल किया ये खास मुकाम