Hero Passion Plus: हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स के ग्राहक दीवाने हैं और अलग-अलग सेगमेंट में मौजूद बाइक्स लोगों को खूब लुभाती हैं। इसी तरह कंपनी की Hero Passion Plus बाइक ने कमाल कर दिखाया है और सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 100% का बंपर उछाल आया है। आइए आपको बताते हैं इसकी सेल्स रिपोर्ट और इसकी खूबियां।
ऐसी रही बिक्री
Hero Passion Plus के सेल्स रिपोर्ट की बात करें तो जून 2025 में इस बाइक की कंपनी ने 26,249 यूनिट्स को सेल करने में सफलता हासिल की है। सालाना आधार पर देखें तो पिछले साल जून 2024 में कंपनी ने 13,100 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस तरह इसकी बिक्री में 100% का बंपर उछाल दर्ज किया गया है।
इसलिए बढ़ी डिमांड
Hero Passion Plus की तेजी से हो रही बिक्री के पीछे कारण यह है कि यह बाइक शानदार माइलेज देने के साथ ही मेंटीनेंस के मामले में काफी किफायती है। कंपनी ने इसमें आई3एस टेक्नोलॉजी भी पेश की है, जिसके बाद से यह बाइक और भी अधिक फ्यूल एफिशिएंट बन गई है। ऐसे में रोजमर्रा चलने वाले लोगों के लिए यह बाइक सबसे बड़ी पसंद बनकर उभरी है।
Hero Passion Plus की कीमत
Hero Passion Plus के कीमत की बात करें तो इसका ड्रम ब्रेक OBD2B वेरिएंट 82,451 रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होता है। अगर आप इसे दिल्ली में खरीदते हैं तो इसकी ऑन रोड प्राइस करीब 95,000 रूपए पड़ती है। इस तरह 1 लाख से भी कम कीमत में आने वाली यह बाइक बेहतरीन परफार्मेंस, माइलेज और लंबी रेंज देने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें-Honda की दो नई बाइक्स लॉन्च से पहले ही चर्चा में, जानिए क्यों हो रही हैं खास
इंजन एंड माइलेज
कंपनी ने इस बाइक में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड ओबीडी2बी इंजन पेश किया है। यह इंजन 7.91 बीएचपी की पावर के साथ 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है। माइलेज की बात करें तो यह एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक का Mileage देने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे है और यह 11 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।