हर दिन 20-30 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले मिडिल क्लास की पहली पसंद Mileage में दमदार बाइक्स होती हैं। बाजार में कई बाइक्स मौजूद हैं, जो कि अपने माइलेज के लिए जानी जाती हैं।
अगर आप हर महीने 2,000 रूपए तक बचत कर लेते हैं तो आप माइलेज में बेहतरीन मानी जाने वाली HF Deluxe को अपने घर ला सकते हैं। हम आपको बताने वाले हैं कि HF Deluxe को घर लाने के लिए कितने रूपए डाउन पेमेंट देना होगा, बैंक से कितना लोन मिलेगा और आपको हर महीने कितनी ईएमआई भरनी होगी।
HF Deluxe : Price
HF Deluxe के एक्स-शोरूम प्राइस की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 60,000 रूपए से शुरू होती है। राजधानी दिल्ली में इसके ऑन रोड प्राइस की बात करें तो 71,000 रूपए है। इसमें आपके आरटीओ का शुल्क और इंश्योरेंस का अमाउंट शामिल है। हालांकि, अलग-अलग डीलरशिप और अलग-अलग जगह पर इस राशि में बदलाव हो सकता है।
इतना कराना होगा Bank Loan
अगर आप 71,000 रूपए की कीमत में आने वाली बाइक के लिए 10,000 रूपए डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 61,000 रूपए का Bank Loan लेना होगा। अगर आपका Credit Score दमदार है तो आपको 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर 4 साल यानी 48 महीनों के लिए लोन मिल सकता है।
इस तरह आपको हर महीने 2,000 रूपए की ईएमआई बैंक को देनी होगी। इस तरह से डाउन पेमेंट, बैंक लोन समेत ब्याज मिलाकर कुल आपको 80,000 रूपए का भुगतान करना होगा। हालांकि, अगर EMI को आप और भी कम कराना चाहते हैं तो लोन अवधि को बढ़वा सकते हैं। हालांकि, इससे आपको ब्याज की रकम अधिक चुकानी पड़ेगी।
स्पेसिफिकेशन्स
HF Deluxe के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो इसमें कंपनी ने 97.2cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया हुआ है, जो कि 8.02 पीएस की पावर के साथ 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 4 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन में बाजार में मौजूद है।
इसमें 9.6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे आप इससे लंबी दूरी भी तय कर सकते हैं। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में यह 70 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
यह भी पढ़ेंः-अमेरिका को बर्बाद कर देगा Donald Trump का ये बिल, हजारों लोग हो जाएंगे बेरोजगार