Hero Glamour New Version: Hero भी अब अपनी 125cc बाइक में नए जमाने की टेक्नोलॉजी लाने की तैयारी में है। अब बात सिर्फ माइलेज की नहीं रह गई यूजर्स को चाहिए स्मार्ट फीचर्स और प्रीमियम एक्सपीरियंस और Hero Glamour का नया वर्जन इसी सोच के साथ आ रहा है। जल्द ही कंपनी अपनी Glamour बाइक का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने जा रही है, जिसमें पहली बार क्रूज कंट्रोल जैसा प्रीमियम फीचर दिया जा सकता है। इसके अलावा बाइक में कई टेक्नोलॉजी अपग्रेड भी देखने को मिल सकते हैं। अब जानिए क्या-क्या नया मिलेगा इस बाइक में।
Hero Glamour New Version : क्या-क्या नए फीचर्स होंगे शामिल?
नई Glamour 125 में सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें क्रूज़ कंट्रोल और राइड-बाय-वायर थ्रॉटल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। राइड-बाय-वायर सिस्टम की मदद से थ्रॉटल इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल होगा, यानी अब बाइक फिजिकल केबल से नहीं, बल्कि एक इलेक्ट्रॉनिक स्विच से चल सकेगी। यही टेक्नोलॉजी क्रूज़ कंट्रोल को सपोर्ट करेगी, जिससे लंबी दूरी की राइड और भी आरामदायक बन जाएगी। क्रूज़ कंट्रोल का बटन राइडर को दाहिनी ओर दिए गए स्विचगियर में मिलेगा।
TFT डिस्प्ले, राइडिंग मोड्स और नया डिजाइन
इस बार Hero अपनी नई Glamour में एकदम नया TFT डिस्प्ले दे सकती है, जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल अलर्ट और कनेक्टिविटी जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे। बाइक में LED इंडिकेटर्स और राइडिंग मोड्स भी देखने को मिल सकते हैं, जिससे यह TVS Raider के बाद दूसरी 125cc बाइक बन जाएगी जो ये ऑप्शन देती है। लुक्स को और बेहतर बनाने के लिए नया फ्यूल टैंक डिज़ाइन और प्रीमियम कलर स्कीम भी दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें-Honda की दो नई बाइक्स लॉन्च से पहले ही चर्चा में, जानिए क्यों हो रही हैं खास
नाम और इंजन में क्या होगा नया?
नए मॉडल को लेकर यह चर्चा है कि इसका नाम Hero Glamour Xtec 2.0 रखा जा सकता है, जिसे Glamour रेंज का सबसे प्रीमियम वेरिएंट माना जाएगा। जहां तक इंजन की बात है, तो इसमें पुराने वाले ही स्पेसिफिकेशन रहने की संभावना है। मतलब इसमें 124.7cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है, जो करीब 10.7 PS की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क देता है। यानी इंजन वही रहेगा, लेकिन फीचर्स और लुक पूरी तरह नए होंगे।
लॉन्च कब होगी और कीमत कितनी होगी है?
Hero Glamour Xtec 2.0 को भारत में अक्टूबर 2025 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है, यानी फेस्टिव सीजन के दौरान। इसकी कीमत लगभग 92,000 रुपए से 98,000 रुपए के बीच हो सकती है (एक्स-शोरूम)।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।