केरल राज्य में मानूसन दस्तक दे चुका है और 24 मई को ही यहां पर जोरदार बारिश हुई। इसके बाद अनुमान जताया जा रहा है कि अन्य राज्यों में भी जल्द ही मानसून दस्तक देगा। ऐसे में आंधी-बारिश भी आने की संभावना वैज्ञानिकों की ओर से जाहिर की गई है। अगर आपके Smartphone है तो कुछ जरूरी सेटिंग्स व एप्लीकेशन्स विषम परिस्थितियों में आपकी मदद कर सकते हैं। ऐसे में हम आपको Best Application and Setting for Monsoon के बारे में बताने वाले हैं, जो कि आपको काफी सुरक्षित रखेंगे।
Locations को रखें ऑन
Best Application and Setting for Monsoon में सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की लोकेशन को ऑन रखना चाहिए। तमाम लोग लोकेशन को ऑफ रखते हैं लेकिन यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसके ऑन रहने से फोन की इनबिल्ट वेदर या मौसम ऐप बारिश या तूफान आदि की जानकारी आपको समय-समय पर देते रहते हैं। ऐसे में जानकारी होने पर आप उस हिसाब से अपनी Planning कर सकते हैं।
इनबिल्ट ऐप का भी रखें ध्यान
अगर आप Android स्मार्टफोन यूज करते हैं या फिर iOS, तो आपके फोन में कुछ इनबिल्ट वेदर या मौसम ऐप मौजूद रहते हैं। ये एप्लीकेशन आपको समय-समय पर बारिश व तूफान आदि की जानकारी देते रहते हैं। Best Application and Setting for Monsoon में इनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है। ऐप्स के नोटिफिकेशन को ऑन कर लेना चाहिए, इससे आपको समय-समय पर मौसम के बारे में जानकारी मिलती रहेगी।
Best Application and Setting for Monsoon: ऐसे करें Download
भारत सरकार के IMD विभाग द्वारा बनाया गया मौसम ऐप अपने मोबाइल में जरूर डाउनलोड कर लें। इसके जरिए आपको रियलटाइम में मौसम के अपडेट्स जैसे- तापमान, नमी, हवा की गति, बारिश की स्थिति आदि की जानकारी मिलती रहेगी। यही नहीं यह ऐप आपको 5-7 दिन के बाद का पूर्वानुमान भी बता देता है। Best Application and Setting for Monsoon में यह काफी सटीक ऐप है क्योंकि इसमें मिली जानकारी IMD के रडार सिस्टम की तरफ से जारी की जाती है।
यह भी पढ़ेंः-Ghibli chatgpt: स्टाइल इमेज बनाने का आसान तरीका: ChatGPT का छुपा हुआ फीचर