Helmet Rules: आज के समय में बाइक चलाने वाले हर व्यक्ति के सिर पर हेलमेट नजर आता है जो हमारे सिर को बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाता है. यही वजह है कि अब लोग धीरे-धीरे जागरूक हो रहे हैं और हेलमेट का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसे कानूनी रूप से भी अनिवार्य कर दिया गया है. जो कोई भी इसका उल्लंघन करता है उसे भारी जुर्माना देना पड़ता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अगर हेलमेट (Helmet Rules) नहीं भी पहनेगें तो उनका चालान नहीं कटेगा. भारत में इन लोगों को खुली छूट मिली हुई है.
Helmet Rules: इन लोगों को मिली है छूट
वैसे तो आप सड़क पर चलते होंगे तो यह देखते होंगे कि हर किसी को हेलमेट (Helmet Rules) पहनने के लिए कहा जाता है लेकिन भारत में कुछ विशेष श्रेणी के लोग हैं जो अगर बिना हेलमेट के भी बाइक चलाते हैं तो उनका चालान नहीं कटेगा क्योंकि यह नियम उन पर लागू नहीं होता है.
इसमें सबसे पहले सिख समुदाय के लोग आते हैं जिनके सर पर पगड़ी होती है. उन्हें हेलमेट को लेकर छूट दी गई है. यह नियम भारत के कई राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में है. इसके अलावा कुछ राज्यों में गर्भवती महिलाओं को भी हेलमेट पहनने से छूट दी गई है. कुछ विशेष प्रावधान वाले राज्यों में भी यह देखा जाता है कि अलग-अलग श्रेणी के लोगों को इसमें छूट दी गई है.
लोग हेलमेट के हो चुके हैं आदि
हालांकी यह जरूर याद रखें कि हमने जिस छूट के बारे में बताया है, वह सभी लोगों को प्राप्त नहीं है. यह छूट केवल कानून द्वारा मान्यता प्राप्त विशेष श्रेणी के लोगों को ही हासिल है. बाकी आप जितने भी लोग हैं, उन सभी को हेलमेट (Helmet Rules) पहनना अनिवार्य है क्योंकि यह हमें किसी भी बड़ी दुर्घटना के साथ-साथ धूल, मिट्टी और प्रदूषण से भी बचाता है. यही वजह है कि अब लोग धीरे-धीरे इसके आदी होते जा रहे हैं.