Health Insurance को लोग अब तेजी से प्राथमिकता देने लगे हैं और यह भविष्य के लिए स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद जरूरी भी है। हालांकि, अगर आपने Health Insurance लेते समय कुछ चीजें Insurance Company से छुपाई हैं तो आपका Insurance Claim खारिज भी हो सकता है। इस मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भी बड़ा फैसला सुनाया है।
ये जानकारी न देने पर खारिज हो सकता है Health Insurance
अगर आपने Insurance पॉलिसी लेते समय अपने शराब की लत के बारे में जानकारी नहीं दी है तो आपका Insurance Claim खारिज हो सकता है। यह बातें Supreme Court ने अपने एक अहम फैसले में कही है। कहा कि अगर कोई व्यक्ति इस तरह की जानकारी छुपाता है तो वह कंपनी के पास उसका क्लेम कैंसिल करने का अधिकार है।
बीमा क्षेत्र के लिए यह है चेतावनी
सुप्रीम कोर्ट द्वारा Health Insurance को लेकर दिए गए फैसले को लेकर एकॉर्ड ज्यूरिस के मैनेजिंग पार्टनर अलाय रिजवी कहते हैं कि यह Insurance करने वाली कंपनियों के लिए एक चेतावनी की तरह है। बीमा का जो अनुबंध होता है, वह Utmost Good Faith के सिद्धांत पर बेस्ड होता है। यह दोनों पर लागू होता है। अगर Insurance Policy लेते समय ग्राहक शराब सेवन की जानकारी छुपाता है तो अब कंपनियां को उसका Insurance Claim कैंसिल करने का कानूनी अधिकार मिल जाएगा। ऐसे में अब बीमित होने वाले व्यक्ति को अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ेगी।
जानिए क्या है मामला
दरअसल, Supreme Court में हरियाणा राज्य के रहने वाले एक व्यक्ति के मामले में सुनवाई हो रही थी। इसमें 2013 में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की जीवन आरोग्य पॉलिसी का Health Insurance को एक व्यक्ति ने खरीदा था। पॉलिसी भरते समय उसने अपने शराब की लत की जानकारी नहीं दी थी और एक साल भीतर ही उसे झज्जर के एक अस्पताल में तेज पेट दर्द की वजह से भर्ती होना पड़ा। भर्ती होने के एक महीने बाद ही दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।
उसकी अचानक मौत के पत्नी ने मेडिकल खर्च के लिए एलआईसी Health Insurance का Claim दाखिल किया लेकिन LIC ने यह कहते हुए क्लेम खारिज कर दिया कि मृतक व्यक्ति ने अपने शराब के लत की जानकारी फॉर्म भरते समय नहीं दी थी। कंपनी का कहना है कि Policy में यह साफ लिखा है कि स्वयं द्वारा उत्पन्न बीमारियां या अत्यधिक शराब सेवन से होने वाली जटिलताओं को बीमा के अंदर Cover नहीं की जाएंगी। इसके बाद ही यह मामला देश की सर्वोच्च अदालत में पहुंचा और कोर्ट ने LIC को सही ठहराया है।
यह भी पढ़ेंः-अब होटलों में खाना खाने पर नहीं देना पड़ेगा ये चार्ज, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला