HDFC Mutual Fund: इस वक्त देखा जाए तो म्युचुअल फंड में निवेश करना लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जहां पर उन्हें शानदार रिटर्न मिलता है. इस वक्त यहां पर कई ऐसी स्कीम है जो लोगों को तगड़ा रिटर्न दे रही है. आज हम एचडीएफसी म्युचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) की ऐसी ही एक स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं.
एचडीएफसी लार्ज एंड मिड कैप फंड ने 30 वर्षों में ₹2500 की एसआईपी से डेढ़ करोड़ रुपए का फंड बना दिया है, लेकिन यह भी कहा जाता है कि इसमें इन्वेस्टमेंट करने से पहले जोखिम और निवेश की लंबी अवधि को समझना आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि मार्केट में उतार चढ़ाव आते रहते हैं.
HDFC Mutual Fund: इस स्कीम में करें इन्वेस्ट

फरवरी 2024 में एचडीएफसी की इस स्कीम ने 30 साल पूरे कर लिए और अभी तक ₹2500 के मासिक एसआईपी से इसने 1.5 करोड रुपए का फंड तैयार किया है. आपको बता दे की एचडीएफसी लार्ज एंड मिड कैप फंड (HDFC Mutual Fund) पोर्टफोलियो में बड़े और मिड कैप स्टॉक्स का अच्छा मिश्रण है जो निवेशको को स्थिरता के साथ-साथ हाई रिटर्न देता है.
इसमें लार्ज कैप स्टॉक का हिस्सा 48.2%, मिड कैप स्टॉक का हिस्सा 36.5% और स्मॉल कैप स्टॉक का हिस्सा 12.5% है. इस फंड में 30 वर्षों ने सालाना औसत रिटर्न 15.01% डायरेक्ट प्लान और 13.21 परसेंट रेगुलर प्लान में प्रदान किया है जिस कारण यह निवेशकों के लिए आकर्षक स्कीम बना हुआ है.
30 वर्षों में ₹2500 की मासिक एसआईपी और ₹25000 का एकमुस्त निवेश करने पर कुल 9.25 लाख बनते हैं जिस पर सालाना 14.8% के हिसाब से 30 साल बाद इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 1.53 करोड़ हो जाती है.
जोखिम के लिए रहे तैयार

एचडीएफसी लार्ज एंड मिड कैप फंड (HDFC Mutual Fund) ने काफी लंबे समय से अच्छे रिटर्न दिए हैं लेकिन इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश करना जोखिम भरा भी हो सकता है. इसलिए निवेशकों को हमेशा यह बात समझ में आना चाहिए कि पिछले रिटर्न भविष्य में गारंटी नहीं होते. इसीलिए आप यहां अगर लंबे समय के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो मार्केट में होने वाले उतार-चढ़ाव के लिए आपको पूरी तरह से तैयार रहना होगा.
Read Also: Business Idea: मात्र 70 दिन में इस बिजनेस से कमाए लाखों, कम निवेश में होगी बंपर कमाई