UPI आज देश में लेनदेन का सबसे बड़ा माध्यम बन चुका है और अधिकतर लोग इसके जरिए पेमेंट कर सामानों की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। यदि आप यूपीआई के जरिए लेनदेन करते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। आने वाले 08 फरवरी को यूपीआई की सेवा 03 घंटों के लिए पूरी तरह बाधित रहेगी। ऐसे में आप पहले से ही सतर्क हो जाइए और अपने जरूरी काम समय रहते निपटा लें।
तीन घंटे नहीं चलेगा UPI
दरअसल, देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक में आने वाली 08 फरवरी को 03 घंटों के लिए काम पूरी तरह बंद रहेगा। बैंक ने अपने ग्राहकों के साथ यह जानकारी शेयर की है कि उनके ग्राहक 08 फरवरी को सिस्टम के जरिए 03 घंटों तक लेनदेन नहीं कर पाएंगे। बैंक ने बताया कि देर रात 12 बजे से लेकर 03 बजे तक यूपीआई सर्विस पूरी तरह बंद रहेगी। इस दौरान ग्राहक न तो यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे और न ही यूपीआई से पेमेंट रिसीव कर पाएंगे।
मेंटेनेंस की वजह से बाधित रहेगी UPI सर्विस
बैंक ने अपने ग्राहकों को बताया है कि 08 फरवरी को तीन घंटे के लिए सिस्टम मेंटेनेंस होने जा रहा है, इसलिए इस दौरान यूपीआई सर्विस की सेवाएं बाधित रहेंगी। बताया गया है कि मेंटेनेंस के दौरान बचत खाते, करंट अकाउंट के अलावा रूपे क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी किसी प्रकार का कोई यूपीआई लेनदेन नहीं हो पाएगा। बैंक ने कहा है कि सभी ग्राहक अग्रिम सूचना के आधार पर अपने सारे काम निपटा लें।
बेहद आसानी से होती है UPI पेमेंट
दरअसल, यूपीआई का यूज आज छोटे से लेकर बड़े व्यापार तक में किया जा रहा है। सब्जी, ठेले वालों से ले करके बड़े-बड़े प्रतिष्ठान भी यूपीआई के जरिए ही पेमेंट कर रहे हैं। खास बात यह है कि इसके जरिए लेनदेन का तरीका बेहद आसान है और कंपनियां इसके लिए उपभोक्ताओं को सुविधाएं भी दे रही हैं। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा बनाए गए यूपीआई सिस्टम के माध्यम से तुरंत पैसे भेजे जा सकते हैं। मोबाइल एप्लीकेषन गूगल पे, फोनपे, पेटीएम को बैंक खातों से लिंक कर आसानी से पेमेंट लिया और दिया जा रहा है। पेमेंट करने के लिए आपको UPI आईडी और पासवर्ड की केवल जरूरत पड़ती है।
यह भी पढ़ेंः-सावधान! क्या आपकी व्हाट्सएप चैट भी है स्कैमर्स के निशाने पर? जाने कैसे बचा जायें