Car Loan : हर व्यक्ति यह सपना होता है कि उसके पास भी एक चमचमाती कार हो जिससे उसको आने जाने में कोई भी परेशानी न हो. लेकिन देश में यह हर किसी के लिए आसान नहीं होता है क्योंकि इन कार कि कीमतें काफी ज्यादा महंगी होती हैं. ऐसे में कार खरीदने के लिए लोगों को काफी ज्यादा मेहनत की पड़ती है और अगर कार खरीद लेते हैं.
तो उनके मेंटिनेस पर काफी ज्यादा खर्चा करना पड़ता है फिर चाहे आप उस कार को चलाए या फिर केवल घर पर खड़ी रखें. लेकिन कई लोग अपने इस शौख को पूरा करने के लिए बैंक से Car Loan लेते हैं. लेकिन इसमें लोगों को काफी पैसे बैंक को ब्याज के तौर पर फालतू देने पड़ जाते हैं.
इस बैंक से Car Loan लेना है बेस्ट :
तो अगर आप भी इस साल एक नई कार लेने की सोच रहे है तो आप बैंक से Car Loan लेकर अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं. हम आपको ऐसी बैंक के बारे में बताने वाले है जो अपने ग्राहकों को एक अच्छी ब्याज दर पर कार लोन देती हैं. जो कि HDFC बैंक है. तो आइए आपको इस बैंक से कार लोन के बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं.
क्या है बैंक की ब्याज दर :
अगर बैंक के Car Loan के ब्याज दरों में बात करें तो यह अपने ग्राहकों को 9.40 प्रतिशत की ब्याज दर से कार लोन देना शुरु कर देती हैं. इसी के साथ ही इस बैंक की सबसे खास बात यह है कि आपके सिबिल स्कोर के हिसाब से ब्याज दरें बदल भी जाती हैं.
HDFC से 8 लाख के लोन पर कितनी होगी महीने की EMI :
मान लिजिए की आप एक 10 लाख रुपये की कार लेते है और उस पर आप 2 लाख की डाउन पेमेंट करकें बैंक से 8 लाख रुपये का लोन 5 साल के लिए लेते है तो आपको 9.40 प्रतिशत की ब्याज दर के हिसाब से 16 हजार 792 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी. इस हिसाब से आपको 5 साल में 10 लाख 5 हजार 745 रुपये देने होंगे जिसमें 2 लाख 5 हजार 745 रुपये ब्याज के देने होंगे.
ये भी पढ़े :- सावधान हो जाए सभी Gmail यूजर्स, आपके एक क्लिक का साइबर अपराधी उठा सके है फायदा Google ने चेतावनी