अगर आप भी देश के सबसे बड़े HDFC Bank के निवेशक हैं तो आपको बंपर फायदा होने वाला है। बैंक ने पहली बार अपने निवेशकों को डिविडेंड और बोनस शेयर देने की घोषणा की है। इसके अलावा बैंक ने रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। Financial Year 2026 की पहली तिमाही के नतीजे सामने आने के साथ ही बैंक ने यह ऐलान कर अपने निवेशकों को गदगद कर दिया है।

ऐसा रहा रिजल्ट

HDFC Bank के फाइनेंशियर ईयर 2026 के पहली तिमाही नतीजों की बात करें तो इसमें सालाना आधार पर 12 प्रतिशत की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की गई है। इसमें बैंक को 18,155 करोड़ रूपए का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया गया।

अगर इसी अवधि में बीते फाइनेंशियल ईयर की बात करें तो पहली तिमाही में यह आंकड़ा 16,175 करोड़ रूपए का ही था। बैंक को 77,470 करोड़ रूपए की इनकम केवल इंटरेस्ट से हुई है। यह पिछले साल की अपेक्षा 6 फीसदी ज्यादा है क्योंकि समान अवधि में यह आंकडत्रा 73,033 करोड़ रूपए ही था। इसके अलावा नेट इंटरेस्ट इनकम 5.4% बढ़ गया है और यह 31,440 करोड़ रूपए हो चुका है।

पहली बार किया ये ऐलान

मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से देश के सबसे बड़े HDFC Bank ने पहली बार अपने निवेशकों को बोनस देने का ऐलान किया है। बैंक ने कहा कि 1ः1 अनुपात में अपने पहला बोनस इश्यू करेगा। इसका अर्थ यह हुआ कि अगर आपके पास 1 शेयर है तो आपको 1 शेयर मुफ्त मिलेगा। इस तरह उतनी ही कीमत में आपके पोर्टफोलियो में दो शेयर हो जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः-Apple iPhone 16 की इतनी गिर गई कीमत, हजारों रूपए की छूट ऑफर कर रहा ये प्लेटफॉर्म

HDFC Bank: रिकॉर्ड डेट भी की घोषित

HDFC Bank ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) फाइलिंग में कहा कि उसने 1ः1 के अनुपात में बोनस इक्विटी शेयर को जारी करने की मंजूरी दे दी है। अब निवेशकों के अप्रूवल के बाद यह बोनस उनके डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसके लिए बैंक ने 27 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

इसके अलावा बैंक हर इक्विटी शेयर पर 5 रूपए यानी 500% का अंतरिम डिविडेंड भी देने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 तय की गई है। पात्र निवेशकों का इसका भुगतान 11 अगस्त 2025 को किया जाएगा।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।