HDFC Bank and JIO फाइनेंशियल शेयर प्राइसः
सोमवार को जब शेयर बाजार की ओपनिंग हुई तो HDFC बैंक के शेयर में तेजी दिखाई दे रही है. गौरतलब है कि सप्ताह के अंत में बैंक ने शानदार नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है. आज यानी सोमवार को BSE पर देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक का शेयर 1922.05 पर खुला है.
HDFC बैंक और JIO फाइनेंशियल शेयर में दिखी तेजीः
जहां इसकी क्लोजिंग 1906.55 पर हो गई थी लेकिन आज मजबूती के साथ शेयर तेजी दिखा रहा है. अभी की बात की जाए तो 1933.15 रूपये तक पहुंच गया है. 1.40 फीसदी की मजबूती के साथ शेयर इस समय 52 हफ्तों के टॉप पर पहुंच गया है. वहीं बैंकिंग सेक्टर की बात की जाए तो YES BANK और ICICI बैंकों के शेयर में भी तेजी दिखाई दे रही है. बता दें कि HDFC बैंक ने 22 रूपये के डिविडेंड का ऐलान किया है.
शानदार तिमाही नतीजों और डिविडेंड की घोषणा के बाद जियो फाइनेंशियल का शेय़र आज तेजी कते साथ खुला है. इसके शेयरों में डिविडेंड की घोषणा के बाद तेजी दिखाई दे रही है. BSE पर 246.45 रूपये पर सप्ताह का अंत हुआ था, लेकिन आज शेयर बाजार खुलने के बाद 10 बजे के बाद 0.26 फीसदी की मजबूती के साथ शेयर 246.95 तक पहुंच गया है. जनवरी से मार्च तिमाही में सालाना आधार पर जियो फाइनेंशियल का लाभ 1.8 फीसदी बढ़कर 316.11 करोड़ रूपये हो गया.
इतनी बढ़ गई JIO फाइनेँशियल शेयर की कीमतः
जियो फाइनेंशियल की कुल आय पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 418 करोड़ रूपये से बढ़कर 518 करोड़ रूपये हो गई है. जियो फाइनेँशियल डिविडेंड रिकॉर्ड डेट पूरे 2024-25 के लिए कंपनी का मुनाफा भी मामूली रूप से बढ़कर 1612.59 करोड़ रूपये हो गया, अगर 2023-24 की बात की जाए तो य़े 1604.55 करोड़ रूपये था.
ये भी पढ़ेंः BSNL: जल्दी करें, महज 1200 में पाएं 365 दिनों की वैधता वाला रिचार्ज, ये कंपनी ले आई सबसे सस्ता रिचार्ज