HCL Technologies कंपनी ने आज यानी 14 July को फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही यानी जून तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में उनका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर गिर गया है। बताया कि इसमें 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और यह 3,843 करोड़ रूपए के लेवल पर पहुंच गया है। एक साल पहले जून क्वार्टर में यह 4,257 करोड़ रूपए के लेवल पर था।
अनुमान से है इतना काम
HCL Technologies के जून क्वार्टर के नेट प्रॉफिट दलाल स्ट्रीट ने जो अनुमान लगाया था, यह इस अनुमान से 4,224 करोड़ रूपए कम दर्ज किया गया है। इसकी वजह से कल यानी मंगलवार को ट्रेडिंग सत्र में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में निवेशकों की एक्टिविटी बढ़ सकती है। कहा जा रहा है कि 15 जुलाई के सत्र में Sellers काफी हावी हो सकते हैं।
डिविडेंड का मिला है गिफ्ट
HCL Technologies ने कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए खास ऐलान किया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए हर शेयर पर 12 रूपए के हिसाब से इंटिरिम डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने इस गिफ्ट के लिए 18 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर चुना है। बता दें कि यह वह तारीख होती है, जब कंपनी के शेयर को डिमैट अकाउंट में होल्ड करने वाले निवेशकों को डिविडेंड के काबिल माना जाता है। कंपनी ने कहा कि 28 July को डिविडेंड का भुगतान निवेशकों को कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-Yamaha FZ-S Fi Hybrid हुई लॉन्च, मिलेगा दमदार माइलेज
HCL Technologies : बढ़ गया Revenue
HCL Technologies ने बताया है कि जून क्वार्टर में परिचालन से उनका रेवेन्यू करीब 8 प्रतिशत बढ़ा है। इस बढ़ोत्तरी के बाद यह 30,349 करोड़ रूपए के लेवल पर पहुंच गया है। यह बढ़ोत्तरी बाजार द्वारा लगाए गए अनुमान 30,340 करोड़ रूपए से अधिक है। अगर एक साल पहले की बात करें तो जून क्वार्टर में कंपनी का Revenue 28,057 करोड़ रूपए के लेवल पर दर्ज किया गया था। कंपनी का कहना है कि इस बार जून क्वार्टर में कंपनी ने बिजनेस डेवलपमेंट के मोर्चे पर 1,812 मिलिय डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू के साथ नए डील्स हासिल किए हैं।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।