Hayabusa Recall: जापानी वाहन निर्माता सुजुकी ने अपने सुपर बाइक हायाबूसा के लिए रिकॉल जारी किया है, जहां बताया जा रहा है कि बाइक में परेशानी के कारण लोग इसकी काफी शिकायत कर रहे हैं जिस कारण यह फैसला लिया गया. जो भी ग्राहक इस परेशानी से जूझ रहे हैं, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया उनसे संपर्क करेगी और वाहन मालिकों को खराब पार्ट को बदलने की जानकारी दी जाएगी.

अच्छी बात यह है कि इसके लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. खुद कंपनी द्वारा ऑफिशल वेबसाइट पर इस बात की जानकारी शामिल की गई है, जिसमें आप देख सकते हैं कि आपकी बाइक को रिकॉल (Hayabusa Recall) में शामिल किया गया है या नहीं.

Hayabusa Recall: बाइक में हुई है परेशानी

कंपनी द्वारा इस बारे में दलित दी गई है कि हायाबूसा के थर्ड जनरेशन मॉडल के फ्रंट ब्रेक में परेशानी देखने को मिली है, जिस कारण रिकॉल जारी किया गया है. इस रिकॉल में कुल 1056 यूनिट शामिल है. यह वो यूनिट है जो 2021 से भारतीय बाजारों में बेचा जा रहा है और भारत में सबसे लोकप्रिय और महंगे सुपर बाइक्स में से एक है.

आपको बता दे कि भारतीय बाजार में जो हायाबूसा (Hayabusa Recall) मौजूद है उसके फ्रंट ब्रेक लिवर प्ले बढ़ाने के कारण लीवर थ्रोटल ग्रिप को टच होता है और इससे ब्रेकिंग दूरी बढ़ जाती है. बाइक का फ्रंट ब्रेक लेवल प्ले इस हद तक बढ़ सकता है कि लिवर हैंडलबार को टच कर सकता है जिससे बहुत बड़ा हादसा भी होने की संभावना रहती है.

इतनी है कीमत

अगर आपकी बाइक को रिकॉल में शामिल किया गया है तो आपको अपॉइंटमेंट बुक करके अपनी समस्या का समाधान निकालना होगा. सुजुकी ने जिन भी यूनिट्स को रिकॉल किया है, उन्हें मार्च 2021 से सितंबर 2024 के बीच बनाया गया है.

आपको बता दे की भारत में सुजुकी हायाबूसा (Hayabusa Recall) की एक्स शोरूम कीमत 16.90 लाख रुपए है. वही एनिवर्सरी एडिशन को 17.70 लाख रुपए के एक्स शोरूम कीमत पर बेचने के लिए उपलब्ध रखा गया है.

Read Also:TVS iQube: TVS के इस स्कूटर को दिवाली मे लाए घर, 10000 के डाउन पेमेंट के बाद जाने कितनी बनेगी EMI