अभी तक आधार कार्ड के जरिए ही लोग स्कैम कर रहे थे लेकिन अब PAN CARD के द्वारा भी लोग स्कैम करने लगे हैं। स्कैमर्स आम लोगों के दस्तावेज इस्तेमाल कर उनका फायदा उठाते हैं। अगर आपको लगता है कि आपके PAN CARD का कोई गलत इस्तेमाल कर रहा है तो आप इसे बेहद आसानी से जान सकते हैं।
PAN CARD के साथ किसी ने खेल तो नहीं कर दियाः
पैन कार्ड आज के इस दौर में आपके लिए एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है। इसके बिना आप पैसों से जुड़ा कोई काम नहीं कर सकते हैं। बैंक से संबंधित सारे काम PAN CARD के द्वारा ही होते हैं। अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपका किसी भी बैंक में खाता नहीं खुल सकता है।
ये हैं जांचने का तरीकाः
इसके अलावा कई अन्य काम हैं जैसे आईटीआर फाइल करना, स्कीम में अप्लाई करते वक्त, पेंशन के लिए, अगर आप लोन ले रहे हैं तो ऐसे समय में पैन कार्ड की ही आवश्यकता पड़ती है। अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके पैन कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल कर रहा है तो आप सावधान हो जाएं। आज ही आप इसकी बेहद साधारण तरीकों से जांच कर सकते हैं।
इस तरह करें पताः
- अगर आपको ये पता करना है कि आपके पैन कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है तो आपको सर्वप्रथम सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर जारी करने वाली वेबसाइट पर जाना होगा।
- सबसे पहले आपको सिबिल वेबसाइट पर जाएं, यहां पर आपको GET YOUR CIBIL SCORE का ऑप्शन मिलेगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन मिलेगा, इसे आपको स्किप कर देना है।
- इसके बाद अगर आप पहली बार वेबसाइट का उपयोग कर रहे हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
- इसमें सभी जरूरी बातों को आपको भरना होगा, जिसमें आपकी जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपको लॉगिन क्रेडेंशियल बनाना होगा, इसके बाद आप ल़ॉगिन कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको पैन नंबर दर्ज करना होगा, चेक सिबिल स्कोर का आपको ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगी, जिसे आपको डालना होगा।
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर सिबिल स्कोर दिखने लगेगा, इसके साथ ही लोन सेक्शन पर जाकर आप चेक कर सकते हैं आपके नाम पर कितना लोन लिया गया है।
- इसके अलावा अगर आपने पैन कार्ड में कोई गलत जानकारी दर्ज की है तो इसे भी आप आसानी से बदल सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः अगर रेड लाइट पर कटा है चालान, तो क्या Lok Adalat में हो जाएगा माफ?