समय-समय पर सरकार Student के लिए अलग-अलग योजना लाती है, जिससे उनका कल्याण हो सके. हाल ही में देखा जाए तो नाबालिक बच्चों के लिए सरकार ने पेंशन का प्रावधान वात्सल्य योजना के तहत किया है. केंद्र सरकार के अलावा देखा जाए तो कई राज्य सरकार स्टूडेंट के लिए योजनाएं चलाती है,

जिसमें हरियाणा (Hariyana Sarkar) में मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजना के तहत में धार्मिक Student के लिए 1 लाख 11000 रुपए दिए जाते हैं, ताकि स्टूडेंट आत्मनिर्भर हो और अपने सपने को साकार कर सके. स्टूडेंट को इसके लिए अपनी सभी जानकारी देनी होती है जिसके बाद यह पैसे उनके बैंक अकाउंट में सीधे आते हैं.

Student इस तरह कर सकते हैं आवेदन

अगर आप हरियाणा (Hariyana Sarkar) के निवासी हैं. साथ ही साथ आप अनुसूचित वर्ग से आते हैं तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. आपको इसके लिए सरकार की ओर से 1 लाख 11000 रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी.

यह उन Student को दी जाती है, जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने में पूरी तरह से सक्षम नहीं होते हैं. इस योजना के तहत जो छात्र 12वीं क्लास की परीक्षा में 90% से ज्यादा अंक लेकर आते हैं, उस छात्र को यह राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में दी जाती है. इसके लिए आवेदन करने का तरीका बेहद ही आसान है.

इस तरह करें आवेदन

आपको सीधे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड देना होगा. इसके बाद आपको सर्च बार में जाकर मुख्यमंत्री मेंधावी छात्र योजना का नाम लिखकर सर्च करना होगा.

इसके लिए आपको 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, हरियाणा जाति प्रमाण पत्र, परिवार की वार्षिक इनकम, सर्टिफिकेट पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक खाता डिटेल और हरियाणा का निवासी प्रमाण पत्र देना होगा. अगर आप पूरी तरह से इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होते हैं, तो सीधे आपके बैंक अकाउंट में 1 लाख 11 हजार रुपए की राशि पहुंच जाती है.

यह राशि Student के लिए काफी मायने रखती है, क्योंकि वह अपनी आगे की पढ़ाई भी कर पाते हैं और परिवार पर वह बोझ उनकी पढ़ाई का बोझ भी नहीं रहता है. हरियाणा सरकार (Hariyana Sarkar) की इस पहल से छात्रों का भविष्य काफी सुनहरा हो सकता है और वह आगे के बारे में बिना कुछ सोचे विचार कर सकते हैं.

ALSO READ:Fraud SMS: इस तरह के SMS पर क्लिक करने से अकाउंट से गायब हो जाएंगे सारे पैसे, सरकार ने दी वार्निंग