LIC Loan : आज के समय में पैसा एक ऐसी चीज है जिससे आप कुछ भी कर सकते हैं. हर आदमी ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने की कोशिश करता रहता है जिससे उसके आने वाले समय में किसी तरह की परेशानी न हो. लेकिन पैसे की जरुरत कभी भी किसी भी समय आपको पड़ सकती है इसके लिए आपको पैसो को सेव रखना भी काफी ज्यादा जरुरी होता है.

Personal Loan से अच्छा है LIC की यह Loan पॉलिसी :

जिससे अगर आपको कही तत्काल में कही जरुरत पड़ जाए तो आप तुरंत अपना काम पूरा कर सकें. लेकिन यह बात हर की के समझ में नही आती है जिससे वह एमरजेंसी के समय पैसों का इंतजाम नही कर पाते है. इसी के लिए कई लोग बैंकों से पर्सनल लोन भी लेते हैं जिससे उनका काम पूरा हो सकें.

इसी के साथ ही कई लोग क्रडिट कार्ड से Loan ले लेते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पर्सनल लोन बाकी सभी लोनों से सबसे ज्यादा महंगा पड़ता है. जो आपको काफी परेशानी में डाल देता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे लोन के बारें में बताने वाले हैं जो पर्सनल लोन से काफी ज्यादा सस्ता है.

LIC भी देता है अपने ग्राहको को Loan कि सुविधा :

LIC यानी की भारतीय बीमा निगम अपने ग्राहकों को कई तरह की पॉलिस ऑफर करता है. जिनमें से Loan की भी सुविधा होती है. तो अगर आप ने भी LIC का पॉलिसी ली है तो आपको लोन लेना काफी असाना हो जाएगा लेकिन अगर आप ने पॉलिसी नही ली है तो आप वह भी काफी असानी से ले सकते हैं. LIC लोन पॉलिसी के अतंर्गत आपको केवल 4 से 5 लाख रुपये का ही लोन दिया जाता है.

प्रोसेसिंग फीस के अलावा नही पड़ता है और कोई चार्ज :

अगर आप ने LIC की कोई पॉलिसी ले रखी है और आप उसके साथ ही Loan लेना चाहते हैं तो आप काफी असानी से ले सकते हैं इससे आपकी पॉलिसी पर किसी तरह का लाभ कम नही होगा. LIC से लोन लेने की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको बाकी बैंकों से काफी ज्यादा कम ब्याज देना पड़ता है जिससे आपके ऊपर EMI का भी भार नही पड़ता है. इसी के साथ ही लोन लेते समय आपको किसी तरह का कोई एक्ट्रा चार्ज भी नही देना पड़ता हैं.

LIC से Loan लेने पर नही रहता है EMI का झंझट :

इस Loan को लेने की सबसे खास और अहम बात यह है कि Loan लेने के बाद इसमें आपको हर महीने EMI भरने की जरुरत नही पड़ती है. आप अपने हिसाब से लोन चुका सकते है. जो की काफी सही विकल्प है अगर आपके पास किसी महीने में EMI के पैसे नही है तो आप दूसरे महीने में भी EMI जमा कर सकते हैं.

ये भी पढे़ :- यह है BSNL का सबसे सस्ता Annual Recharge Plan, 1200 से भी कम कीमत में मिल रहे है कमाल के बेनिफिट्स