GT vs SRH: अपने पिछले मैच में रॉजस्थान रॉयल्स के हाथों मिली हार से उबरने के बाद GT vs SRH हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेलने उतरेगी। वहीं अगर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो सनराइजर्स हैदराबाद को इस मैच को हर हाल में जीतना होगा।

ऐसे में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है। गुजरात ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 विकेट पर 209 रन बनाए थे। लेकिन आईपीएल के सबसे छोटे खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ शतक लगाकर टीम को जीत दिला दी थी। हालांकि इस जीत या हार से अंकतालिका पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। गुजरात टाइटंस इस सत्र में लगातार अच्छा प्रर्दशन कर रही है।

इस टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही गहराई देखने को मिलती है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने 9 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है। उसे अब बाकी बचे पांच मैचों में सिर्फ दो ही मैच जीतने होंगे, 16 अंकों के साथ गुजरात की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। दूसरी ओर सनराइरजर्स(GT vs SRH) का इस बार सूरज अस्त ही दिखाई दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 मैचों में महज तीन ही मैच जीते हैं. और वो अंकतालिका में नौवें स्थान पर हैं। हैदराबाद की टीम अगर एक मैच हारती है तो उसके रास्ते बिल्कुल ब्लॉक हो जाएंगे।

GT vs SRH का मैच यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंगः

GT vs SRH के इस मैच को फैंस टीवी और डिजिटल दोनों ही प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

टीवी पर लाइव टेलीकास्टः

अगर आप इस मैच को टीवी पर देखना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस मैच को लाइव देख सकते हैं। इस मैच की कमेंट्री अंग्रेजी, तमिल, तेलगु और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में उपलब्ध रहेगी। ऐसे में किसी भी भाषा में कमेंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं।

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंगः

अगर आप इस मैच को लाइवदेखना चाहते हैं तो इसे आप JIOHotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं। ये इस दौरान कई भाषाओं में कमेंट्री के साथ उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ेंः क्या आपको पता है अपने BANK अकाउंट में कितने पैसे जमा कर सकते हैं?