आने वाले महीनों में होने वाली GST Council Meeting में बड़ा फैसला हो सकता है। कहा जा रहा है कि सरकार Life Insurance और Health Insurance पर लगने वाले GST में भारी कटौती कर सकती है। इस खबर को लेकर लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं और लोगों को काफी राहत मिलेगी।

GST Council Meeting : 18 फीसदी से घटकर इतनी हो सकती है GST

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली GST Council Meeting को लेकर कहा जा रहा है कि इस बैठक में Life Insurance और Health Insurance पर लगने वाली 18% की जीएसटी को घटाकर 5% किया जा सकता है। हालांकि, इस पर Input Tax Credit का लाभ मिलता रहेगा। कहा जा रहा है कि अगर GST Meeting में यह कटौती होती है तो सरकारी खजाने में 36,000 करोड़ रूपए की कमी आ सकती है।

GST घटाने के पक्ष में है मंत्री समूह

दरअसल, जीएसटी काउसिंल ने मंत्रियों के समूह का गठन किया था, जिसके अधिकतर सदस्यों ने Tax Rate को रिव्यू करने के बाद Life Insurance और Health Insurance पर GST Rate को घटाने पर सहमति दी है।

हालांकि, मंत्रियों का समूह पूरी तरह जीएसटी दर को खत्म करने के पक्ष में नही है बल्कि इसे घटाने की वकालत कर रहा है। उनका कहना है कि अगर GST पूरी तरह खत्म कर दी जाती है तो लागत काफी बढ़ जाएगी। हालांकि, इस पर आखिरी फैसला Meeting में ही हो पाएगा।

आईआरडीएआई ने भी सौंपी है अपनी रिपोर्ट

Life Insurance और Health Insurance पर लगने वाले GST को कम करने को लेकर इंश्योरेंस सेक्टर की रेगुलेटर आईआरडीएआई ने भी अपनी रिपोर्ट GST Council Meeting में चर्चा किए जाने के लिए सौंप दी है।

इस रिपोर्ट पर Council Meeting से पहले ही मंत्रियों का समूह चर्चा करेगा। इसके बाद अप्रैल या मई महीने में होने वाली Meeting में Life Insurance और Health Insurance पर लगने वाली GST की दर में कटौती का फैसला लिया जाएगा।

इस बार मिल सकती है हरी झंडी

बता दें कि इससे पहले पिछले साल 21 दिसंबर को हुई GST Council Meeting में Life Insurance और Health Insurance पर लगने वाले GST Rate को कम करने के मामले को नियामक से आगे की जानकारी मिलने के लिए टाल दिया गया था। हालांकि, इस बार GST Council Meeting में इस पर मुहर लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-भारत ने अमेरिका की निकाली हेकड़ी, रूस के साथ मिलकर कर डाला ये काम