Grok AI controversial responses : एलन मस्क की AI कंपनी xAI का चैटबॉट 'Grok AI' एक बार फिर विवादों में है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर सामने आए स्क्रीनशॉट्स ने यह सवाल खड़े कर दिए कि क्या Grok AI जानबूझकर उग्र और राजनीतिक रूप से संवेदनशील जवाब दे रहा है? जवाब में कंपनी ने अब खुलकर स्वीकार किया है कि यह सब एक "अनाधिकारिक बदलाव" का नतीजा था, जो इंटरनल प्रॉम्प्ट सिस्टम में बिना अनुमति के किया गया था।
14 मई को पहली बार इस ग्लिच की जानकारी तब सामने आई, जब कुछ उपयोगकर्ताओं ने देखा कि Grok AI ने 'White Genocide' और 'Kill the Boer' जैसे बेहद विवादित और भड़काऊ वाक्यांशों का उपयोग किया। यह जवाब खासकर साउथ अफ्रीका के सन्दर्भ में पूछे गए सवालों पर सामने आए, जिससे इन प्रतिक्रियाओं की संवेदनशीलता और भी अधिक बढ़ गई।
इन टर्म्स का प्रयोग राजनीतिक तौर पर बेहद नाजुक माना जाता है। 'White Genocide' शब्द एक साजिश सिद्धांत से जुड़ा है, जबकि 'Kill the Boer' दक्षिण अफ्रीका के नस्लीय तनाव से संबंधित एक विवादास्पद नारा रहा है। इन्हीं वजहों से Grok AI की प्रतिक्रिया को न सिर्फ अनुचित, बल्कि खतरनाक भी बताया गया।
xAI ने गुरुवार को X (पूर्व में Twitter) पर बयान जारी कर यह स्पष्ट किया कि समस्या उनके इंटरनल चैटबॉट प्रॉम्प्ट में एक अनधिकृत संशोधन की वजह से पैदा हुई थी। कंपनी का कहना है कि यह बदलाव उनकी स्वीकृत प्रक्रिया के बाहर हुआ और इसने Grok के उत्तरों को कंपनी की मूल नीति और नैतिक मापदंडों के खिलाफ प्रभावित किया।
चौंकाने वाली बात यह रही कि Grok ने अपने कुछ जवाबों में यह भी संकेत दिया कि "उसे उसके क्रिएटर्स ने इस तरह के जवाब देने के लिए कहा है।" इस पर प्रतिक्रिया देते हुए xAI ने कहा कि यह भी उसी गलत बदलाव का हिस्सा था, जो अब हटाया जा चुका है।
Grok AI controversial responses : xAI ने सुधारात्मक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इनमें प्रमुख है —
-
Grok के सिस्टम प्रॉम्प्ट को GitHub पर सार्वजनिक करना, ताकि यूजर्स और डेवलपर्स इसके परिवर्तनों पर नजर रख सकें।
-
नई अप्रूवल और चेक लेयर जोड़ना, जिससे भविष्य में कोई अनधिकृत बदलाव संभव न हो।
-
24x7 मॉनिटरिंग टीम का गठन, जो वास्तविक समय में AI के रिस्पॉन्स को जांचेगी और अगर ऑटोमेटेड सिस्टम चूक जाए तो समस्या को समय रहते रोकेगी।
Grok AI controversial responses : अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई
xAI ने इस मुद्दे पर तो सफाई दी है, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जो एलन मस्क की ही कंपनी है, की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस चुप्पी को लेकर कुछ विशेषज्ञों ने सवाल भी उठाए हैं, खासकर तब जब विवाद का केंद्र खुद X पर ही सामने आया।
Grok AI controversial responses : AI टेक्नोलॉजी के इस युग में जवाबदेही और विश्वसनीयता पर टिकी निगाहें
AI टेक्नोलॉजी के इस युग में जब चैटबॉट्स की जवाबदेही और विश्वसनीयता पर निगाहें टिकी हैं, इस प्रकार की घटनाएं सिर्फ तकनीकी विफलता नहीं बल्कि नैतिक जिम्मेदारी की भी याद दिलाती हैं। एलन मस्क की xAI को अब यह साबित करना होगा कि उनका चैटबॉट न सिर्फ ताकतवर, बल्कि जिम्मेदार भी है।
इसे भी पढ़ेंः- Android 16 का इंतज़ार खत्म, जून 2025 में आएगा लेटेस्ट अपडेट, जानें कौन से स्मार्टफोन्स होंगे पहले शामिल