अमेरिका के दिग्गज कारोबारी Elon Musk नया एआई मॉडल Grok 3 लॉन्च करने जा रहे हैं। भारतीय समयानुसार इसे मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे लाइव डेमो के साथ लॉन्च किया जाएगा। एलन मस्क ने Grok 3 को लेकर दुनिया के सबसे एडवांस्ड एआई मॉडल (Advance AI Model) होने का दावा किया है।
Grok 3 ने सभी एआई मॉडल को पछाड़ा
एलन मस्क का कहना है कि Grok 3 में सबसे दमदार रीजनिंग कैपेबिलिटीज दी गई है। अभी तक जो टेस्ट किए गए हैं, उसमें इसने सभी एआई मॉडल्स को पछाड़ दिया है। मस्क ने कहा कि कई बार उन्हें लगता है कि Grok 3 डरावनी हद तक स्मार्ट और एंडवास है। दिग्गज कारोबारी का दावा है कि Grok 3 एआई मॉडल ऐसे समाधानों के साथ आ रहा है, जिसके बारे में न तो लोगों ने सोचा होगा और न इसको लेकर उन्होंने कोई अंदाजा लगाया होगा।
Grok 3 खुद सोचकर हटा देगा गलत डेटा
मस्क का कहना है कि इसे सिंथेटिक डेटा के साथ ट्रेन किया गया है और यह लॉजिकल कसिस्टेंसी पाने की कोशिश करता है। बताया कि अगर Grok 3 को गलत डेटा का पता चलता है तो यह खुद सोचकर इसे हटा देगा। Grok 3 की बेसिंग रीजनिंग काफी अच्छी है इसलिए यह अब तक सबसे बेस्ट एआई मॉडल (AI Model) होगा।
Grok 3 Features
एलन मस्क के एआई मॉडल Grok 3 के फीचर्स की बात करें तो इसको लेकर अभी बहुत कुछ रिवील नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि इसमें कई एंडवास्ड फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें आपको टेक्स्ट टू वीडियो (text to video) कन्वर्जन मिल सकता है। इसके अलावा यह टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से वीडियो जनरेट (text prompt to video) कर सकता है। यही नहीं मार्केट में पहले से मौजूद एआई मॉडल्स की तुलना में यह ज्यादा एफिशिएंट भी हो सकता है।
मार्केट में Grok 3 की इनसे होगी टक्कर
आजकल मार्केट में तमाम एआई मॉडल्स मौजूद हैं, जो कि यूजर्स को अलग-अलग फीचर्स के साथ सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। एआई मॉडल लॉन्च करने को लेकर दुनिया भर के देशों में होड़ मची हुई है। भारत भी अपना एआई मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक यह मार्केट में आ जाएगा। Grok 3 की टक्कर मार्केट में ओपेनएआई के GPT-4, गूगल के जेमिनी और एंथ्रोपिक के Claude से होगी।
यह भी पढ़ेंः-अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होंगे 8GB रैम वाले ये 5G PHONE, किफायती के साथ फीचर्स होंगे दमदार